
बीकानेर,भारतीय इतिहास संकलन समिति बीकानेर एवं राती घाटी शोध एवं विकास समिति बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में 538 वें बीकानेर स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष में रविवार, 4 मई 2025 को स्थानीय धनीनाथ गिरी मठ पंच मंदिर में प्रातः 10 बजे बीकानेर की सात विभूतियों का सम्मान किया जावेगा।
महामंत्री ओम नारायण श्रीमाली ने बताया कि समारोह में शौर्य, शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा, जीवन रक्षा, संस्कृति, खेल की प्रतिभाओं सर्व मोहन सिंह नाल, डॉ. धनपत कोचर, डॉ. शिव शंकर पारीक यूके/बीकानेर, डॉ. इंद्र सिंह राजपुरोहित, शिक्षाविद रतन सारस्वत, विष्णु दत्त छंगाणी (न्यू पहलवान) शतवर्षीय चिकित्सा सेवा हेतु सचदेव डेन्टल हॉस्पिटल के डॉ.योगेंद्र सचदेव का सम्मान किया जावेगा।
कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित मा. सुश्री सिद्धि कुमारी विधायक बीकानेर पूर्व, प्रमुख अतिथि अन्नाराम शर्मा अधिष्ठाता कला संकाय (म.ग.वि.) क्षेत्रीय अध्यक्ष भारतीय साहित्य परिषद, विशेष अतिथि श्री श्याम सिंह सोवा प्रबंध संपादक पाथेय कण, जयपुर होंगे। अध्यक्षता नरेंद्र सिंह बीका अध्यक्ष राती घाटी शोध एवं विकास समिति बीकानेर करेंगे।