
बीकानेर,69वीं जिला स्तरीय विद्यालय तैराकी प्रतियोगिता (१७/१९ वर्ष छात्र-छात्रा) का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह नालन्दा पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल परिसर में आज हुआ। कार्यक्रम का प्रारम्भ मां सरस्वती के माल्यापर्ण एवं सरस्वती वन्दना से हुआ। शाला प्राचार्य राजेश रंगा ने बताया कि स्वागत भाषण देते हुए आए हुए सभी अतिथियों का अभिनंदन करने के पश्चात प्रतियोगिता का प्रतिवेदन विस्तार से प्रस्तुति किया। इस अवसर पर उन्होंने शहर क्षेत्र में स्थित तरण ताल को पुन: प्रारम्भ करने की मांग की। जिससे बीकानेर के नन्हें-मुन्हें तैराक तैयार हो सके। मुख्य अतिथि उप जिला शिक्षा अधिकारी (खेलकूद) अनिल बोड़ा ने जीवन में खेलों के महत्व को बताते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल बच्चे के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास में सहायक रहते हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एमएम ग्राउण्ड स्थित तरणताल शीघ्र ही तैराकी के लिए पुन: प्रारम्भ हो जाएगा। ऐसे प्रयास गंभीरता से हो रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ तैराकी प्रशिक्षक मदन मोहन व्यास ने अपने तैराकी के प्रशिक्षक के दौरान हुए विभिन्न अनुभवों को साझा करते हुए बच्चों से कहा कि वो निरंतर तैराकी का अभ्यास करके राज्य और राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में बीकानेर के लिए मैडल लेकर आए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी श्याम सुंदर चूरा रहे।
इस अवसर पर नवल किराड़ू, कैलाश पंवार, चन्द्रप्रकाश ओझा, सुरेंद्र कुमार चांडक, भवानी सिंह, अशोक शर्मा एवं सुधा हर्ष आदि ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रतियोगिता के संयोजक राजा व्यास ने किया।