Trending Now




जयपुर.राजस्थान सरकार ने देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई बडे बदलाव राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में किए. 69 आईएएस अफसरों के तबादले करते हुए कई अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मा दिया गया तो कई अधिकारियों को हलका महकमा दिया गया. इस लिस्ट में मंत्रियों की डिजायर और फीडबैक के अनुसार भी तबादले किए गए. कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक एसीएस वीनू गुप्ता को उद्योग विभाग, विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय एवं निवेश संवर्धन ब्यूरो का महत्वपूर्ण जिम्मा सौंपा गया है. वहीं अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल खान एवं पैट्रोलियम विभाग के साथ साथ अब जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. सुधांश पंत को जलदाय विभाग से हटाकर अध्यक्ष, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल बनाया गया है.रिजल्ट ऑरिएटेंड अफसर नवीन महाजन को एक बार फिर एक बड़ी अहम जिम्मेदारी मिली है. उन्हें सार्वजनिक निर्माण विभाग का प्रमुख शासन सचिव बनाया गया है.सीनियर आईएएस टी. रविकांत को राज्य सरकार ने राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बनाने के साथ ही राजस्थान अक्षय उर्जा निगम का भी महत्पूर्ण जिम्मा सौंपा है.नवीन जैन को पंचायतीराज विभाग का शासन सचिव बनाया गया है.वाणिज्यकर आयुक्त रवि जैन को का तबादला जयपुर विकास प्राधिकरण जैसे महत्वपूर्ण पद पर किया गया है.आईएएस सुषमा अरोड़ा को राजस्थान सहकारिता डेयरी फेडरेशन लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. हाल ही में आईएएस पद पर पदोन्नत हुए रामावतार मीणा को आईसीडीएस का निदेशक बनाया गया है वहीं पुष्पा सत्यानी को रूडसीको का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है.दिनेश कुमार यादव को शासन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग, गौरव गौयल के सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है। उर्मिला राजौरिया को प्रबंध निदेशक राजफैड, नन्नू मल पहाड़िया को आयुक्त विभागीय जांच लगाया गया है। यज्ञमित्र सिंह देव को सचिव राज्य मानवाधिकार आय़ोग लगाया गया है। मेयर सौम्या गुर्जर से विवाद के चलते उनका तबादला किया गया है। सांवरमल वर्मा को संभागीय आयुक्त भरतपुर बनाया गया है। मोहन लाल यादव राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान, महेंद्र सोनी आय़ुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर, चेतनराम देवड़ा आय़ुक्त उद्यानिकी, सुषमा अरोड़ा प्रबंधक निदेशक राजस्थान सहकारिता डेयरी फैडरेशन लिमिटेड के पद पर किया तबादला। प्रकाश राजपुरोहित आयुक्त आबकारी विभाग एवं पदेन मध्य निषेध निदेशक उदयपुर, विश्राम मीणा को विशिष्ट शासन सचिव राजस्व विभाग जयपुर, कन्हैयालाल स्वामी को आयुक्त परिवहन विभाग जयपुर, नलिनी कठोतिया को अतिरिक्त आयुक्त विनियोजन एवं प्रवासी भारतीय उद्योग संवर्धन ब्यूरो जयपुर, राजेंद्र सिंह शेखावत को आयुक्त विभागीय जांच जयपुर, मेघराज सिंह रतनू को निदेशक मत्स्य विभाग जयपुर, प्रकाश चंद शर्मा को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट बांसवाड़ा, सोहनलाल शर्मा को संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री राजस्थान जयपुर, महावीर प्रसाद को रजिस्टर राजस्व मंडल अजमेर के पद पर तबादला किया गया है.

बीकानेर राज्य सरकार ने बुधवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 69 अधिकारियों के तबादले किए हैं इसमें शिक्षा निदेशक कानाराम का स्थानांतरण भी शामिल है उसकी जगह गौरव अग्रवाल को शिक्षा निदेशक बनाया गया है अग्रवाल पदस्थापना के आदेशों की प्रतीक्षा में थे कानाराम को कृषि और पंचायती राज का आयुक्त बनाया गया है कानाराम को करीब 5 माह पहले ही बीकानेर शिक्षा निदेशक बनाया था।

Author