Trending Now




बीकानेर,शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 68वीं जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता 17/19 वर्ष छात्र/ छात्रा का समापन समारोह एन डी मॉर्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल आचार्यों का चौक में हुआ। प्रतियोगिता समिति सदस्य मोहर सिंह सलावद ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास व विशिष्ट अतिथि उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा अनिल बोड़ा रहे व समारोह की अध्यक्षता शाला की व्यवस्थापक संतोष व्यास ने की। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।विधायक व्यास ने कहा की खिलाड़ियों को खेलों को मन लगाकर खेलने से जीत अवश्य होती है। उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीतकर आने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। समारोह में चारों वर्गों में प्रथम तीन-तीन स्थान प्राप्त खिलाड़ियों के साथ विजेता चारो टीमों को सम्मानित किया गया । 17 वर्ष छात्रा में प्रथम स्थान का पुरस्कार राबाउमावि हर्षों का चौक,द्वितीय स्थान महारानी किशोरी देवी गर्ल्स स्कूल तथा तीसरा स्थान राजस्थान बाल मंदिर पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया। समिति सदस्य सलावद ने बताया की 19 वर्ष छात्रा में प्रथम स्थान एमएम स्कूल, द्वितीय स्थान राउमावि हर्षा का चौक,तीसरा स्थान महारानी किशोरी देवी गर्ल्स स्कूल ने प्राप्त किया । इसी प्रकार 17 वर्ष छात्र में प्रथम स्थान श्री जैन पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल व तीसरा स्थान श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल ने प्राप्त किया व 19 वर्ष छात्र में प्रथम स्थान आर्मी स्कूल, दूसरा स्थान सेंट तोलाराम अकादमी और तृतीय स्थान श्री जैन पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया ।

समिति सदस्य सलावद ने बताया कि 19 वर्ष छात्र वर्ग में प्रथम तीन स्थानों पर मधुर स्वामी,कुशल व्यास,मयंक रंगा तथा 19 वर्ष छात्रा में प्रथम तीन स्थान पर राधिका पुरोहित,सानिया जोशी, तेजस्वी रंगा रही इसी प्रकार 17 वर्ष छात्र व छात्रा वर्ष में प्रथम तीन स्थानों पर उदय सेठी,रवि कांत मारू,रंजन कुमार माचरा व छात्रा में अन्वेषा व्यास,दिव्या महात्मा व भाविका सुथार विजेता रही। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के हर्षवर्धन हर्ष,ऋषिराज व्यास,आनंद व्यास,भवानी शंकर आचार्य,मोहर सिंह सलावद,मुकेश जैन रहे व विशेष सहयोग मोहर सिंह सलावद का रहा । संयोजक सुनील कुमार हर्ष ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 19 सितंबर से 24 सितंबर तक महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरा,कोटा में आयोजित होगी। समारोह में शाला प्रधान नरेंद्र कुमार रंगा,आदित्य नारायण व्यास,सुनील कुमार हर्ष आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक बीडी हर्ष ने किया।

Author