Trending Now












बीकानेर/ राजकीय बोथरा बालिका उच्च माध्यमिक विधालय, गंगाशहर बीकानेर में टेनिस वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता अण्डर-17 व 19 का शुभारम्भ श्री रविशेखर मेघवाल, प्रदेशाध्यक्ष टेनिस वाॅलीबाॅल फेडरेशन आॅफ राजस्थान के द्वारा किया गया है। टेनिस वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में गुप्र अण्डर 17 व 19 के प्रतियोगी बच्चों को सम्बोधित करते हुए रविशेखर मेंघवाल ने कहा की टेनिस वाॅलीबाल खेल एक नया खेल जो कि भारतीय संस्कृति से जुड़ा है खेल से न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि इसके साथ-साथ व्यक्ति को मानसिक रूप से भी स्वस्थ रखता है। खेल जीवन का आधार है जो कि शारीरिक स्फुर्ति बनाकर रखता है  मेघवाल ने कहा की खेल वर्तमान में रोजगार का एक अच्छा माध्यम बनता जा रहा है जो कि युवा पीढी के लिए एक अच्छा विकल्प है युवा पीढ़ी को पढाई के साथ-साथ खेलो पर भी ध्यान देने का सुझाव दिया। इस प्रतियोगिता में कुल 28 टीमों में 168 खिलाड़ी भाग लेगे। शुभारम्भ मैचों में अण्डर-19 छात्रा प्रतियोगिता में महात्मा गांधी विधालय बिरमसर, अंडर-19 छात्र राजकीय विधालय सुजानदेसर एवं अंडर-17 छात्र प्रतियोगिता में आदर्श विद्या मदिंर गंगाशहर, अंडर-17 छात्रा कल्पना चावला विद्यालय सांवतसर टीम विजयी रही ।

शुभारम्भ कार्यक्रम में राजकीय बालिका. उमावि गंगाशहर के प्रधानाचार्या श्रीमती आस्था शर्मा, टेनिस वाॅलीबाॅल फेडरेशन आॅफ राजस्थान से पप्पुराम पंवार (प्रदेश कोषाध्यक्ष), रमेश वर्मा (प्रदेश सचिव), श्रीचंद खीचड़ (जिलाध्यक्ष बीकानेर) आदि अतिथिगणों ने भाग लिया।

Author