Trending Now




बीकानेर,जिले में शनिवार तक आयोजित महंगाई राहत शिविरों में 8 लाख 24 हजार 255 लोगों को विभिन्न योजनाओं के लाभ की गारंटी मिल चुकी है।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि शनिवार तक अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के 1 लाख 17 हजार 506, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा तथा स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रत्येक के 1 लाख 46 हजार 66, कृषि विद्युत के 8 हजार 329, घरेलू बिजली के 1 लाख 15 हजार 183, गैस सिलेंडर योजना के 65 हजार 307, कामधेनु बीमा योजना के 96 हजार 317 सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 58 हजार 890, मनरेगा के 53 हजार 597 तथा शहरी रोजगार गारंटी योजना के 16 हजार 994 गारंटी कार्ड जारी हुए।
*शनिवार को वितरित हुए हजार से अधिक गारंटी कार्ड*
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि शुक्रवार को 66 हजार 990 लाभार्थियों के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किए गए। इनमें अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के 9 हजार 731, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा तथा स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रत्येक के 12 हजार 159, कृषि विद्युत 802, घरेलू बिजली के 7 हजार 917, गैस सिलेंडर योजना के 4 हजार 738, कामधेनु बीमा योजना के 9 हजार 582, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 4 हजार 394, मनरेगा के 4 हजार 761 तथा शहरी रोजगार गारंटी योजना के 747 गारंटी कार्ड जारी हुए।

Author