Trending Now












बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़। 65वीं जिला स्तरीय चार दिवसीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता सेसोमूं स्कूल में सम्पन्न हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक भारत संचार निगम लिमिटेड के श्री एन. राम एवं विशिष्ट अतिथि उप-महाप्रबंधक ब्रिजेश कटारिया भारत संचार निगम लिमिटेड, सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग रविता पुनियां एवं अध्यक्ष रेल सेवा संघर्ष समिति, तोलाराम मारू थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को तुलसी का पौधा देकर तथा विद्यालय की छात्राओं द्वारा राजस्थानी नृत्य के साथ किया गया। अण्डर -17 वर्ष प्रतियोगिता में सेसोमूं स्कूल ने राजकीय उच्च मा. वि. खाखूसर को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं अण्डर-19 वर्श राजकीय उच्च मा. वि. सिंथल ने सेसोमूं स्कूल को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अण्डर -17 में सेसोमू स्कूल के नवीन गोदारा को एवं अण्डर-19 में सिंथल के हरीश को श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, इससे बच्चों का मानिसक एवं शारीरिक विकास होता है। छात्र-छात्रओं को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। जिससे बच्चों का सर्वागीण विकास हो सकें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि तोलाराम मारू ने अपने उद्बोधन में इस कार्यक्रम को कस्बे के लिए प्रेरणीय बताया तथा उन्होेंने संस्था के चेयरमेन जगदीश प्रसाद मूंधड़ा, वाईस चेयरपर्सन पदमा मूंधड़ा तथा शाला प्राचार्य मनोज अग्रवाल को इस आयोजन के लिए सराहा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से कस्बे का नाम रोशन होता है। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्राचार्य मनोज कुमार अग्रवाल ने सभी आये हुए आगंन्तुकों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सुभाशचन्द्र शास्त्री, महेश व्यास, उमेश व्यास, घनश्याम गौड़, शिवप्रताप सिंह, राजीव सोनी, राजेश कुमार, अणताराम नाई, मुरलीधर जोशी तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।

Author