बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़। 65वीं जिला स्तरीय चार दिवसीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता सेसोमूं स्कूल में सम्पन्न हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक भारत संचार निगम लिमिटेड के श्री एन. राम एवं विशिष्ट अतिथि उप-महाप्रबंधक ब्रिजेश कटारिया भारत संचार निगम लिमिटेड, सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग रविता पुनियां एवं अध्यक्ष रेल सेवा संघर्ष समिति, तोलाराम मारू थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को तुलसी का पौधा देकर तथा विद्यालय की छात्राओं द्वारा राजस्थानी नृत्य के साथ किया गया। अण्डर -17 वर्ष प्रतियोगिता में सेसोमूं स्कूल ने राजकीय उच्च मा. वि. खाखूसर को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं अण्डर-19 वर्श राजकीय उच्च मा. वि. सिंथल ने सेसोमूं स्कूल को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अण्डर -17 में सेसोमू स्कूल के नवीन गोदारा को एवं अण्डर-19 में सिंथल के हरीश को श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, इससे बच्चों का मानिसक एवं शारीरिक विकास होता है। छात्र-छात्रओं को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। जिससे बच्चों का सर्वागीण विकास हो सकें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि तोलाराम मारू ने अपने उद्बोधन में इस कार्यक्रम को कस्बे के लिए प्रेरणीय बताया तथा उन्होेंने संस्था के चेयरमेन जगदीश प्रसाद मूंधड़ा, वाईस चेयरपर्सन पदमा मूंधड़ा तथा शाला प्राचार्य मनोज अग्रवाल को इस आयोजन के लिए सराहा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से कस्बे का नाम रोशन होता है। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्राचार्य मनोज कुमार अग्रवाल ने सभी आये हुए आगंन्तुकों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सुभाशचन्द्र शास्त्री, महेश व्यास, उमेश व्यास, घनश्याम गौड़, शिवप्रताप सिंह, राजीव सोनी, राजेश कुमार, अणताराम नाई, मुरलीधर जोशी तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक