Trending Now












बीकानेर ,राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील )जिला शाखा का 62 वा महासमिति अधिवेशन पेंशनर समाज भवन, बीकानेर में आयोजित हुआ । महासमिति अधिवेशन में प्रथम सत्र में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर एवं संगठनातमक चर्चा हुई जिलामंत्री गोविंद भार्गव ने संघठन का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता सुनील वोडा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षकों एवं* *कर्मचारियों को अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी ईमानदारी और लगन से करना चाहिए ,उन्होंने कहा की मैंने कभी भी किसी शिक्षक का कार्य रोका नहीं है तथा जिस भी विद्यालय में निरीक्षण करने के लिए गया वहां मैं निरीक्षण नहीं वरन शिक्षकों को संभल प्रदान किया है,जिससे कि शिक्षकों में निरीक्षण की भावना नहीं होकर निडर होकर के वह अपना काम करें ।* *सुभाष आचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील अपने आप में एक विचारधारा है इससे जुड़े संगठन के कर्मचारी एवं शिक्षकों को हमेशा हमें अपना पूरा सहयोग रखूंगा तथा उनकी किसी भी समस्याओं का समाधान में तत्परता से करता रहूंगा ।*
*प्रदेश मंत्री एवं चुनाव अधिकारी गुलाब नाथ योगी ने कहा कि नए शिक्षकों को संगठन की गतिविधियों से जुड़ना चाहिए तथा संगठनात्मक सोच रखते हुए कर्मचारियों का एवं शिक्षकों का कार्य करना चाहिए ,नए शिक्षकों को आगे आकर के अपने दायित्वों को एवं शिक्षा के क्षेत्र में आ रही समस्याओं का निदान करने के लिए संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें ।*
*प्रांतीय पर्यवेक्षक एवं संगठन के प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा ने जिला कार्यकारिणी के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की जिसमें सभाध्यक्ष पद पर सुभाष आचार्य ,उपसभाध्यक्ष अब्दुल बहाव, जिलाध्यक्ष आनंद पारीक, जिला मंत्री गोविंद भार्गव ,कोषाध्यक्ष मोहम्मद असलम ,जिला महिला मंत्री माया पारीक ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह ,गोपाल पारीक उपाध्यक्ष नवाब अली ,संयुक्त मंत्री श्रीमती नीलम पारीक, श्री आशुराम परिहार, संगठन मंत्री हरिकिशन गोदारा, प्रचार मंत्री राधेश्याम पारीक, कार्यालय मंत्री रामचंद्र चौधरी, जिला प्रवक्ता नंदकिशोर शर्मा, संस्कृत शिक्षा प्रतिनिधि नरेंद्र अग्रवाल, वाणिज्य शिक्षा प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद मोदी ,विशेष शिक्षा प्रतिनिधि श्रीमती मंजू यादव, प्रबोधक प्रतिनिधि श्री मनीराम बिश्नोई ,श्री कैलाश दान चारण ,प्रारंभिक शिक्षा प्रतिनिधि अजीज खान, माध्यमिक शिक्षा प्रतिनिधि अरुण कांत वर्मा, शारीरिक शिक्षा प्रतिनिधि रणविजय सिंह राठौड़ एवं भवानी शंकर ,जिला कार्यकारिणी सदस्य शक्ति गौतम पांचू, सूर्य प्रकाश नोखा, हरीश वाधवानी कोलायत, शराफत अली बीकानेर, भगत राज खत्री डूंगरगढ़ ,राजकुमार ओझा खाजूवाला एवम माणकचंद पारीक लूणकरणसर। इनकी निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की गई ,इसके साथ ही संगठन में दो जिला संरक्षक की भी नियुक्ति की गई जिसमें श्री मोहम्मद इलियास जोइया एवं अनिल वर्मा ।*
*इनके साथ ही आज के महासमिति अधिवेशन को संगठन की अंजुमन आरा, मोहम्मद असलम,गोपाल पारीक, भंगा सिंह ,राम रतन उपाध्याय ,कालूराम,रमेश स्वामी, बृजमोहन सिंह ,नीलम सक्सेना ,अजय भाटी ,शक्ति गौतम ,अशोक तंवर आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन आनंद पारीक ने किया।*

Author