Trending Now












बीकानेर,होमगार्ड का स्थापना दिवस मंगलवार को राजस्थान गृहरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र और बोर्डर होमगार्ड के कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्थापना दिवस के मौके पर राजस्थान गृहरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में कंपनी कमांडर वीर सिंह गिल ने झण्डा रोहण कर जवानों को शुभकामनाएं दी। वहीं बोर्डर होमगार्ड कार्यालय में सेवानिवृत कमांडेंट देवीसिंह राजवी ने झण्डा रोहण किया। इस मौके पर राजवी ने होम गार्ड्स द्वारा समाज में किए जा रहे कार्यो की तारीफ की और कहा कि पुलिस के साथ हो या अन्य किसी भी विभाग में, जरूरत पडऩे पर होमगार्ड जवान अपने कर्तव्य का पालन पूरी ईमानदारी से करते है जो प्रशंसा योग्य है। इस मौके पर दोनों कार्यालयों में होमगार्ड के जवानों ने परेड सलामी दी। इस मौके कंपनी कमांडर सिंह वीर गिल ने स्थापना दिवस पर राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्य मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा, राजस्थान गृहरक्षा जयपुर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अमृत कलश आदि द्वारा भेजे गए शुभकामना संदेशों को पढक़र सुनाया। इस मौके पर वीर सिंह गिल ने कहा कि होमगार्ड के जवान जहां जरूरत होती है वहां पुलिस प्रशासन के साथ सुरक्षा व्यवस्था में बराबर सहयोग कर रहे है। आज राजस्थान के साथ-साथ बाहरी राज्यों में भी चुनाव के समय पुलिस के साथ होमगार्ड के जवान शांतिपूर्ण मतदान करवाने में अहम भूमिका निभा रहे है। गिल ने कोरोना काल में होमगार्ड जवानों द्वारा किए गए कार्यो की प्रसंशा करते हुए जवानों से हमेशा अपनी ड्यूटी के प्रति निष्ठा बनाएं रखने की बात कही। इस मौके पर बोर्डर होमगार्ड के प्लाटून कमांडर बनवारी लाल एवं एचपीसी कालीचरण, पीटीआई धू्रवेन्द्र सिंह एसडीओ भंवर सिंह, प्लाटून कमांडर महेंद्र सिंह, रामेश्वर तथा राजस्थान गृहरक्षा प्रशिक्षण केंद्र के प्लाटून कमांडर जगदीश तिवाड़ी, श्याम प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी गौरीशंकर स्वामी, महावीर प्रसाद, एओ नारायण सिंह, पदम सिंह, सुनिल कुमार समेत दोनों कार्यालयों के होमगार्ड जवान मौजूद रहे।

Author