Trending Now




बीकानेर,प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। इस समय हालाता चिंताजनक है, क्योंकि मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी जारी है और कोरोना से मौत भी हो रही हैं। आज जयपुर जिले में दो कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई है। जबकि राज्य में आज 6095 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जयपुर जिले के बाद जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अलवर, बीकानेर सर्वाधिक संक्रमित मरीजों वाले जिले हैं। फिलहाल सभी 33 जिलों में कोरोना संक्रमण फैल चुका है। कोई जिला ऐसा नहीं है, जहां पर कोरोना के एक्टिव केस ना हो। जयपुर के बाद तीन जिले ऐसे हैं, जहां एक्टिव केस एक हजार से भी ज्यादा हैं।

यहां इतने मरीज मिले
जयपुर में 2749, जोधपुर में 601, अलवर में 375, कोटा में 325, उदयपुर में 324, उदयपुर में 324, बाड़मेर में 234, बीकानेर में 201, चित्तौड़गढ़ 180, सीकर में 173, अजमेर में 128, भीलवाड़ा 95, सिरोही में 81, भरतपुर में 80, झाालवाड़ में 65, दौसा 59, श्रीगंगानगर में 56, बांसवाड़ा में 48, जैसलमेर में 48, हनुमानगढ़ में 47, सवाईमाधोपुर में 45, पाली में 41, झुंझुनूं में 29, डूंगरपुर में 23, प्रतापगढ़ में 22, टोंक में 18, चूरू में 17, नागौर में 17, धौलपुर में 11, बूंदी में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

यहां इतने एक्टिव केस
जयपुर में 12238, जोधपुर में 2746, अलवर में 1387, उदयपुर में 1167, अजमेर में 776, बांसवाड़ा में 156, बारां में 8, बाड़मेर में 402, भरतपुर में 619, भीलवाड़ा में 907, बूंदी में 40, चित्तौड़गढ़ में 594, चूरू में 97, दौसा में 181, धौलपुर में 61, डूंगरपुर में 127, श्रीगंगानगर में 169, हनुमानगढ़ में 106, जैसलमेर में 91, जालौर में 2, झालावाड़ में 146, झुंझुनूं में 53, करौली में 5, कोटा में 909, नागौर में 117, पाली में 198, प्रतापगढ़ में 176, राजसमंद में 72, सवाईमाधोपुर में 280, सीकर में 389, सिरोही में 237, टोंक में 128 एक्टिव केस हैं।

Author