Trending Now












बीकानेर,नाल बड़ी ग्राम पंचायत में स्थित डाईयां गांव के ग्रामीणों ने प्रशासन द्वारा स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन से सर्वे कर बनाए गए नक्शे को गलत करार देकर आपत्ति जताई है । साथ ही आगामी कार्रवाई के लिए जिला कलेक्टर व तहसीलदार को प्रार्थना पत्र सौंपकर दोबारा सर्वे करवाने की मांग की।

गांव के पप्पू नाई ने बताया कि जमीन की पैमाइश के बाद जो नक्शा ड्रोन द्वारा उपलब्ध करवाया गया है, वह बिल्कुल गलत है।

इसमें गांव के ज्यादातर लोगों की तो जमीन ही नहीं दिखाई गई है। पता चला कि ड्रोन सर्वे में 60-70 वर्ष पुराने बसे घरों को आबादी से बाहर दिखाया है , इस ग़लत पैमाईश से डाईयां गांव के ग्रामीणों में आक्रोश है ।

साथ गांव के पप्पू नाई ने बताया कि गाँव में आवासीय पट्टेशुदा भूमि को भी खातेदारी में दिखाया गया है , जिससे उनके मालिकाना हक़ से वंचित कर दिया है।

Author