Trending Now




बीेकानेर, भगवान श्रीलालेश्वर महादेव मन्दिर के प्रतिष्ठा महोत्सव के चतुर्थ दिवस पर आज मंदिर प्रांगण मंे परम पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन स्वामी संवित् श्रीसोमगिरि जी महाराज की स्मृतियों को ताजा करने के लिए मुख्य रूप आयोजित मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित एकात्म यात्रा में पूज्य श्री गुरुदेव ने जो ज्ञान की गंगा बहायी थी और कई ऐसे अवसर थे, जिसमें ऐसा लगा, मानो कि एक शेर दहाड़ रहा हो तीन सभायें तो ऐसी थी कि जिसमें कम-से-कम एक लाख लोग गुरुदवे को देखने, सुनने और महसूस करने आये थे। मन्दिर अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंदगिरिजी महाराज, समानंद गिरिजी महाराज, भूमानंदर सरस्वती जी, सदाशिवानंद जी महाराज के सान्निध्य में ऐसे प्रवचनों में से कुछ चयनित विडियो को साधकों को दिखाया गया एकात्म यात्रा का उद्ेश्य यही है कि सब के अन्दर एक ही आत्मा है और उस आत्मा का स्पर्श हम करें और फिर अपने सभी कर्तव्यों को निभाते हुए आगे बढ़े, जीवन के चरम-परम लक्ष्य को गृहस्थ में रहकर ही प्राप्त करें, गृहस्थ मंे रहकर ही ईश्वर से साक्षात्कार करें। इस महत्वपूर्ण कार्य की शुरुआत भजन संध्या से हुयी, जिसमें ओम जी घारु, गोपाल जी तथा मक्खन जी ने भजनों की दिव्य प्रस्तुती दी। विजेन्द्र सिंह भाटी के अनुसार तत्पश्चात पूज्य गुरुदेव की पावन स्मृत्ति में महत्वपूर्ण विडियो का प्रसारण किया गया और कार्यक्रम के अंत में हाल ही में माँ नर्मदा की 3500 किलोमीटर की यात्रा कर बीकानेर पधारे पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन स्वामी संवित् श्रीसोमगिरि जी महाराज के शिष्य श्रीसमानन्द गिरिजी महाराज पर आधारित एक संक्षिप्त विडियो दिखाया गया कि किस प्रकार एक परिव्राजन के द्वारा हम उस सनातन संस्कृति, जिसके बीज गुप्त और सुप्त हर अवस्था में एक युवा के अन्दर छिपे हुए हैं, वो अंकुरित हो, पल्लवित, पुष्पित हों, इस भावना को लेकर आज के कार्यक्रम का समापन हुआ। कल शाम को परम पूज्य गुरुदेव की पावन स्मृति में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें सभी साधकों, भक्तों से अनुरोध है कि वे इस दिव्य संध्या का आनंद लें। आज के इस कार्यक्रम में आचार्य शैलेश तिवारी, हरिओम पूंज, हरिशचंन्द्र शर्मा, बजरंगलाल शर्मा, भवानीशंकर व्यास, रमेश शर्मा, अजुर्ननाथ सिद्ध, कन्हैयालाल पंवार, योगेश शर्मा, जितेन्द्र सिंह बीका आदि संवित् साधकों तथा कार्यकत्ताओं का सहयोग रहा।

 

Author