चूरू। जिले के सुजानगढ़ इलाके के बहुचर्चित गनोड़ा हत्याकांड में शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए मंजीत सिंह सहित 6 आरोपियों को बरी कर दिया है। मंजीत प्रदेश के कुख्यात डॉन रहे आनंदपाल सिंह का छोटा भाई है। फिलहाल अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है। इससे 3 साल पहले चूरू जिले की सुजानगढ़ ्रष्ठछ्व कोर्ट ने सभी आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। हालांकि इस केस के अलावा दूसरे केस में वांटेड होने के चलते आरोपियों को अभी जेल में ही रहना पड़ सकता है।
राजस्थान हाईकोर्ट ने मंजीत सिंह सहित रामसिंह, मोंटी सिंह, कैलाशदान, महावीर सिंह और छोटू सिंह को रिहा किए जाने का फैसला सुनाया है। कोर्ट ने फैसले में लिखा कि प्रॉसिक्यूशन अपराध को साबित करने में जरूरी साक्ष्य समझाने में विफल रहा है। प्रॉसिक्यूशन की स्टोरी में भी बड़ी खामियां है, जिन्हें सुलझाया नहीं गया है। इसलिए ट्रायल कोर्ट के फैसले को कायम नहीं रखा जा सकता है।
फिलहाल रामसिंह और मंजीत जेल में बंद हैं। मोंटी सिंह, कैलाशदान, महावीर सिंह और छोटू सिंह मामले में जमानत पर चल रहे हैं। कोर्ट ने कहा कि अब जमानत पर चल रहे मोंटी सिंह, कैलाशदान, महावीर सिंह और छोटू सिंह को बेल बांड भरने की जरूरत नहीं होगी। वहीं, रामसिंह और मंजीत अगर किसी दूसरे मामले में जेल वांटेड है तो उन्हें जेल में रहना पड़ सकता है।