Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में 23 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाले 5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स–2025 की तैयारियाँ अंतिम चरण में प्रवेश कर चुकी हैं।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, भारत की सबसे प्रतिष्ठित और विशाल विश्वविद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में से एक है। यह राष्ट्रीय स्तर की एक मल्टी-स्पोर्ट्स चैंपियनशिप है, जिसमें पूरे देश के शीर्ष 8 विश्वविद्यालय भाग लेते हैं।
आयोजन से पहले वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए मैदानों और सुविधाओं का निरीक्षण भारतीय खेल प्राधिकरण के खेल उपनिदेशक मयंक श्रीवास्तव और खेल प्रबंधक शमीम अहमद ने किया। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया की सभी समितियां समन्वय के साथ काम कर रही हैं, जिससे खेलों के सफल संचालन में किसी भी प्रकार की कमी न रहे।
निरीक्षण के बाद श्रीवास्तव और अहमद ने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित से खेलो इंडिया की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में चर्चा की और राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद और भारतीय खेल प्राधिकरण एवं विश्वविद्यालय में खेल गतिविधियां बढ़ाने एवं आपसी सहयोग पर चर्चा की। बीकानेर में हर रविवार को संडे जोन साइकिल का आयोजन करने के पर विचार विमर्श हुआ, जिससे बीकानेर के नागरिक सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हों। उन्होंने कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया।

Author