Trending Now


 

 

बीकानेर,राष्ट्रीय खेल दिवस और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर बीकानेर कल एक ऐतिहासिक आयोजन का गवाह बनेगा। शुक्रवार, 29 अगस्त को “रन फॉर फिट बिकाणा” वॉकथॉन का पांचवां संस्करण आयोजित होगा, जिसमें लगभग सात हज़ार खिलाड़ी, खेल प्रेमी और सामाजिक संगठन व आमजन हिस्सा लेंगे।

एकलव्य फाउंडेशन के अध्यक्ष दानवीर सिंह भाटी ने बताया कि इस भव्य आयोजन का शुभारंभ शुक्रवार प्रातः 7.30 बजे डॉ. करणी सिंह स्टेडियम से होगा। वॉकथॉन का मार्ग स्टेडियम से कीर्ति स्तम्भ, नगर निगम, जूनागढ़ मार्ग होते हुए पब्लिक पार्क तक रहेगा। इस का मुख्य उद्देश्य है –संस्कारयुक्त और नशा मुक्त बीकानेर” ,

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक विनायक की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा होंगे. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महंत विमर्शानंद महाराज (शिवबाड़ी मठ), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी, स्टाफ ऑफिसर अशोक शर्मा, कमाण्डेंट दीपचन्द सहारण, जिला ओलम्पिक संघ अध्यक्ष सुधीश शर्मा और उप जिला शिक्षा अधिकारी (खेलकूद) अनिल बोड़ा होंगे. इस आयोजन का मुख्य आकर्षण विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों द्वारा किया जाने वाला उनके खेल का लाइव प्रदर्शन होगा जो बेहद ही रोमांचक होगा ,क्रीड़ा भारती अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि “रन फॉर फिट बिकाणा” न सिर्फ खेल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाता है, बल्कि युवाओं को नशे से दूर रहने का प्रेरक संदेश भी देता है। पिछले वर्ष इसमें 5,000 प्रतिभागी जुड़े थे, जबकि इस बार संख्या 7,000 पार करने जा रही है।

बीकाना गौरव अवार्ड से होगा सम्मान

क्रीड़ा भारती के कोषाध्यक्ष व बॉक्सिंग कोच राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि हर वर्ष की भाँति राष्ट्रीय खेल दिवस के इस अवसर पर बीकानेर के 11 अंतरराष्ट्रीय/राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को ‘बिकाना गौरव अवार्ड’ से सम्मानित भी किया जाएगा।
राजस्थान का सबसे बड़ा खेल आयोजन

क्रीड़ा भारती के उपाध्यक्ष भैरूरतन ओझा ने बताया कि “रन फॉर फिट बिकाणा” आज केवल बीकानेर ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान का सबसे बड़ा खेल आयोजन बन चुका है। इस बार का आयोजन और भी रोमांचक व प्रेरणादायी होने जा रहा है,

Author