Trending Now


 

 

बीकानेर,हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस पर एकलव्य फ़ाउण्डेशन राजस्थान व क्रीड़ा भारती बीकानेर की ओर से बीकानेर शहर में आगामी 29 अगस्त को 5th “रन फॉर फिट बीकाणा” का आयोजन किया जा रहा है। एकलव्य फ़ाउण्डेशन के अध्यक्ष दानवीर सिंह भाटी ने बताया कि रन फॉर फिट बीकाणा वॉकथॉन के पोस्टर का विमोचन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी एवं बॉर्डर होम गार्ड कमांडेंट अरुण सिंह भाटी ने किया।
इस अवसर पर दोनों अतिथियों ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर हर साल आयोजित किए जाने वाले इस वॉकथॉन की सराहना की और कहा कि यह आयोजन बीकानेर के युवाओं को खेलों से जोड़ने और समाज को नशा मुक्त व स्वस्थ बनाने की दिशा में प्रेरणादायी कदम है। उन्होंने बीकानेर के युवाओं से इस आयोजन में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की।
इस मौके पर क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ , क्रीड़ा भारती के कोषाध्यक्ष व बॉक्सिंग कोच राजेंद्र सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष भैरूरतन ओझा मौजूद रहे।
“रन फॉर फिट बिकाणा” का शुभारंभ 29 अगस्त शुक्रवार सुबह डॉ. करणी सिंह स्टेडियम से होगा और इसका समापन पब्लिक पार्क में किया जाएगा। इस वॉकथॉन का मूल संदेश है — “संस्कार युक्त और नशा मुक्त बीकानेर”। आयोजन में खेल जगत से जुड़े विभिन्न वर्गों के खिलाड़ी, खेलप्रेमी, सामाजिक कार्यकर्ता और संस्थाएँ सक्रिय भागीदारी निभाएँगी। कार्यक्रम के दौरान बीकानेर के ग्यारह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को “बिकाना गौरव अवार्ड” से सम्मानित किया जाएगा, जो शहर की खेल प्रतिभाओं को नई प्रेरणा देगा।
बीकानेर में हर साल होने वाला यह आयोजन अब एक खेल उत्सव का रूप ले चुका है। बीते वर्ष जहाँ पाँच हज़ार से अधिक प्रतिभागी इसमें शामिल हुए थे, वहीं इस बार लगभग सात हज़ार खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और नागरिकों की भागीदारी की संभावना है। इस भव्य वॉकथॉन के ज़रिए बीकानेर न केवल खेलों में अपनी पहचान को और मजबूत करेगा, बल्कि स्वास्थ्य, अनुशासन और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संदेश भी देगा।

Author