संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा की अध्यक्षता में पीबीएम आरएमआरएस की 59वीं बैठक आयोजित

बीकानेर,सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के पीबीएम अस्पताल में राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की 59वीं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संभागीय आयुक्त और आरएमआरएस अध्यक्ष विश्राम मीणा ने की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत विभागवार कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी ली।संभागीय आयुक्त ने क्लेम रिजेक्शन की समस्या पर चिंता जताते हुए कहा कि बेहतर मॉनिटरिंग के जरिए रिजेक्शन की दर को कम किया जाए। उन्होंने टेंडर और बिल प्रक्रिया में पारदर्शिता पर जोर देते हुए कहा कि टेक्निकल कमेटी की बैठक आयोजित की जाए, जिसमें नियम बनाते समय किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के बजाय अधिक से अधिक फर्मों की भागीदारी सुनिश्चित हो।
बैठक में पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की प्रगति से अवगत कराया। संभागीय आयुक्त ने मा योजना के तहत यूरोलॉजी विभाग की उत्कृष्ट कार्यप्रणाली के लिए डॉ. अजय गांधी को बधाई दी और घोषणा की कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए बेस्ट विभागाध्यक्ष और बेस्ट डॉक्टर अवॉर्ड शुरू किए जाएंगे।बैठक में प्राचार्य एवं नियंत्रक एसपीएमसी डॉ. गुंजन सोनी, एसएसबी अधीक्षक डॉ. संजीव बुरी, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. नीति शर्मा, डॉ. नौरंगलाल महावर, विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र बेनीवाल, डॉ. जीएस तंवर, डॉ. पंकज टांटिया, डॉ. मनोहरलाल दवा, डॉ. जयश्री मुरलीमनोहर, डॉ. संतोष खजोटिया, डॉ. रंजन माथुर, डॉ. बीएल खजोटिया, डॉ. दिनेश सोढ़ी, डॉ. कपिल पारीक, डॉ. हरफूल बिश्नोई, डॉ. विवेक सामोर, डॉ. सुनील डांगी, डॉ. मनोज माली, डॉ. गौरी शंकर, डॉ. कांता भाटी, डॉ. अजय गांधी, डॉ. राकेश गढ़वाल, डॉ. नरेंद्र डारा, डॉ. इंद्रपूरी, जेके खत्री, डॉ. आशीष जोशी, मा योजना नोडल अधिकारी डॉ. एलके कपिल, लेखाधिकारी अभिषेक गोयल, एसीपी पंकज छींपा, व्यवस्थापक रमजान, नीलेश, वारिस, प्रवीण सहित अन्य उपस्थित रहे।
यह बैठक स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और पारदर्शी प्रक्रियाओं को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।