Trending Now




बीकानेर, कृषि संकाय के अंतर्गत राज्य के कृषि विश्वविद्यालयों व कृषि महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु प्रति वर्ष आयोजित होने वाली जेट ( ज्यॉइंट एंट्रेस टेस्ट- संयुक्त प्रवेश परीक्षा)  परीक्षा रविवार को जिला मुख्यालय के 15 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुई। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक और जेट परीक्षा समन्वयक डॉ राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि परीक्षा में कुल 5 हजार 467 परीक्षार्थी उपस्थित और 413 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कुल 5 हजार 880 विद्यार्थियों ने जेट परीक्षा का फॉर्म भरा था। डॉ राठौड़ ने बताया कि जेट परीक्षा का आयोजन इस वर्ष कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर ने करवाया। बीकानेर में स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय को परीक्षा का नोडल एजेंसी बनाया गया था। जेट परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय पर एसकेआरएयू में आईएबीएम, राजुवास, सार्दुल व फोर्ट स्कूल, महारानी स्कूल व कॉलेज समेत कुल 15 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।

Author