
बीकानेर,प्रदेश के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत कुल 588 शिक्षक आज कैरियर एडवांसमेंट स्कीम (CAS) के अंतर्गत पदोन्नति से लाभान्वित हुए हैं। इनमें से 583 शिक्षकों को नियमित प्रक्रिया के माध्यम से तथा 5 शिक्षकों को रिव्यू डीपीसी के जरिए यह लाभ प्रदान किया गया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा संपन्न इस प्रक्रिया के अंतर्गत 246 शिक्षकों को वरिष्ठ वेतनमान, 78 को चयनित वेतनमान, 81 को पे-बैंड IV में तथा 183 शिक्षकों को प्रोफेसर पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई है। इस प्रकार इन सभी शिक्षकों को उनका लंबित शैक्षणिक एवं वित्तीय अधिकार प्राप्त हुआ है।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (ABRSM), राजस्थान (उच्च शिक्षा) के प्रदेश महामंत्री प्रो. रिछपाल सिंह ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि महासंघ प्रारंभ से ही महाविद्यालय शिक्षकों को करियर एडवांसमेंट योजना का लाभ नियमित, पारदर्शी एवं समयबद्ध रूप से दिलवाने हेतु प्रतिबद्ध रहा है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि संगठन के निरंतर प्रयासों का परिणाम है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. मनोज कुमार बहरवाल ने इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए राज्य सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए विश्वास जताया है कि यूजीसी रेगुलेशन-2018 में किए गए संशोधनों के अनुरूप पात्र शिक्षकों की पदोन्नति की मांग, जिसे संगठन लम्बे समय से उठा रहा है, उस पर भी राज्य सरकार शीघ्र निर्णय लेकर सकारात्मक कार्रवाई करेगी।
प