
बीकानेर,जिले के लाखूसर की रोही में जिंदल सोलर पावर प्लांट के चार दिवारी के भीतर वारी सोलर कंपनी द्वारा 565 राज्य वृक्ष खेजडियों के पेड़ रात्रि में अवैध रूप से पेट्रोल संचालित आरा कटर मशीनों से वन माफियाओं द्वारा काट दिया गया जिला प्रशासन को सूचित किया गया उपखंड अधिकारी बीकानेर तहसीलदार बीकानेर गिरदावर हल्का पटवारी बीकानेर पुलिस थाना छतरगढ़ वन विभाग उत्तर रेंज बीकानेर सभी को मौके पर बुलाकर काटी गई खेजडियों की गिनती करवाई मौका रिपोर्ट बनाकर ग्राम सेवक ग्राम पंचायत लखुसर को लिखित में सौंपा गया 180 राज्य वृक्ष खेजड़ी के पेड़ पहले भी काटे गए थे इसी जिंदल सोलर प्लांट के अंदर सभी 745 खिलाड़ियों को सुप्रद किया गया राज्य वृक्ष खेजड़ी को काटना पूर्णतया प्रतिबंधित है जिला प्रशासन कोई परमिशन नहीं देना बता रहे हैं फिर भी अंधाधुंध तरीके से राज्य वृक्ष खेजड़ियों को काटा जा रहा है जिला प्रशासन को पता है की खेजडिया कट रही है सुरक्षित पेड़ को काट रहे हैं मरुस्थलीय खेजड़ी राजस्थान का कल्पवृक्ष तुलसी के रूप में महिलाओं द्वारा पूजा की जाती है पूजनीय है प्रत्येक धार्मिक स्थलों मंदिरों के पास हे खेजड़ी का पेड़ अवश्य मिलेगा श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर मुकाम के अंदर खेजड़ी है विश्व प्रसिद्ध करणी माता देशनोक रामदेवरा जंगलू आदि बड़े-बड़े तीर्थ स्थलों पर पूजा की जाती है इसलिए समस्त पर्यावरण प्रेमियों की सर्व समाज के लोगों की भावना हाथ हुई है भावनाओं को ठेस पहुंचाई है बिश्नोई समाज के धर्म का उल्लंघन किया जा रहा है शाहिद अमृता देवी विश्नोई सहित 363 शहीदों का अपमान किया जा रहा है बिशनोई समाज के समस्त पर्यवरण प्रेमियों से निवेदन है की सभी अपने-अपने क्षेत्र में संबंधित थानों के अंदर धर्मिक भावनाओं कोठे पहुंचाना धर्मिक भावना आहट होने का अलग-अलग पुलिस थानों में मुकदमा दर्ज करवाया जावे न्यायालय कोर्ट में इसका पेश करके मुकदमा सोलर कंपनियों के खिलाफ दर्ज करावे 180 खेजडियों की हल्का पटवारी रिपोर्ट सहित तहसीलदार द्वारा पुलिस थाना छतरगढ़ में मुकदमा दर्ज करने हेतु एप्लीकेशन दायर की गई तुरंत प्रभाव से पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करें आज 565 खेजड़ी काटने वाले वन माफिया के खिलाफ पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया जावे जिला प्रशासन द्वारा उपखंड कार्यालय हल्का पटवारी गिरदावर नायक तहसीलदार सहित जिंदल सोलर पावर प्लांट के अंदर काटी गई खेजडियों के जमीन से 2 फीट ऊपर खेजड़ी के टूट खड़े हैं उनके नंबरिंग कर रजिस्टर मेंटेन किया जावे इन फोटो को जेसीबी मशीन द्वारा सोलर कंपनी को प्रबंधित करें घटनास्थल पर जेठाराम लाकुसार चंद्र सिंह भाटी हंसराज कस्बा सरपंच प्रतिनिधि लाख खुसर जी आर गोदारा मांगीलाल पूनिया मोखराम घायल बनवारी लाल भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे विरोध प्रदर्शन किया गया