Trending Now












बीकानेर, जिले में 9 नवम्बर 2022 से अब तक 56 हजार 683 नये मतदाता जुड़े हैं। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में यह जानकारी दी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अधिक से अधिक पात्र युवा मतदाता मतदाता जुड़े इसके लिए बीएलओ डोर टू डोर भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि मतदान के अधिकार से वंचित पात्र महिलाओं के नाम सूची में जुड़वाने में राजनीतिक दल सक्रिय सहयोग करें।
जिला कलक्टर ने कहा कि मतदाता सूची में लिंगानुपात सुधार की दिशा में भी राजनीतिक दलों का सहयोग अपेक्षित है, जिससे बेटियां चुनाव प्रक्रिया में अपनी हिस्सेदारी निभा सके तथा मतदाता सूची और समावेशी बन सके।

भगवती प्रसाद ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता 1 जनवरी 2023 के आधार पर करवाया गया। इस क्रम में 30 दिसंबर तक दावे वह आपत्तियों का निस्तारण करते हुए 5 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। इसके अनुसार जिले में कुल 17 लाख 49 हजार 632 मतदाता हैं। 9 नवम्बर 2022 को प्रकाशित सूची की तुलना में 1 जनवरी 2023 को अर्हता के आधार पर प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के अनुसार 30 हजार 99 पुरुष व 26 हजार 584 नयी महिला मतदाता जोड़े गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता 1 जनवरी 2023 के आधार पर करवाया गया। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1579 मतदान केन्द्र है तथा कुल पुरुष मतदाता 9 लाख 23 हजार 678 तथा 8 लाख 25 हजार 954 महिला मतदाता हैं।

*नोखा में जुड़े सबसे अधिक नये मतदाता*
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस अवधि के दौरान नोखा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 12 हजार 268 नए नाम मतदाता सूची में जोड़े गए। लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में 10 हजार 296 तथा खाजूवाला में 8 हजार 488 नाम नये शामिल किए।
*ई एपिक से कर सकते हैं मतदान पहचान पत्र डाउनलोड*
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा मोबाइल नंबर से मतदाता पहचान पत्र को जोड़ चुके मतदाताओं को ई एपिक से पहचान पत्र डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। एक मोबाइल नंबर से अधिकतम 6 मतदाता पहचान पत्र जोड़े जा सकते हैं।

*80 प्रतिशत से अधिक मतदान पहचान पत्र जुड़े आधार कार्ड से*
भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया जारी है। अब तक जिले में 80.21 प्रतिशत मतदाताओं को आधार से लिंक कर दिया गया है। 31 मार्च तक शतप्रतिशत आधार लिंक कर दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस कार्य में राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इससे निष्पक्ष मतदाता सूची तैयार करवाई जा सकेगी।

*जिले में है 12084 दिव्यांग मतदाता*
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिले में 12 हजार 84 दिव्यांग मतदाता हैं जबकि 21 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि दिव्यांग श्रेणी में इस अवधि में करीब 2500 नये मतदाता जुड़े हैं। इन श्रेणियों में छूटे मतदाताओं को जोड़ने के लिए समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोई भी 17 प्लस आयु वर्ग के व्यक्ति मतदाता सूची में प्री रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। पात्र मतदाता जो आगामी 1 जनवरी ,1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करता है, प्री रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश ने मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी । अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर ) पंकज शर्मा तथा ट्रेनर वाई वी माथुर भी उपस्थित रहे।

Author