बीकानेर,रविवार को महात्मा गांधी के पुण्य दिवस एवं शहीद दिवस पर पंजाब नेशनल बैंक परिवार बीकानेर और बीकाणा ब्लड सेवा समिति के सयुंक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्त भेंट शिविर आयोजित किया गया। पीबीएम के राजकीय ब्लड बैंक में आयोजित रक्त भेंट शिविर में पीएनबी के मंडल प्रमुख कृष्ण कुमार जी, रामप्रताप गोदारा, परीक्षित भार्गव और पीएनबी जस्सूसर गेट शाखा के चन्द्रकांत व्यास ने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की। रक्त भेंट शिविर में पीएनबी के अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग और बीकाणा ब्लडसेवा समिति के रक्तदाताओं ने रक्त भेंट दी। पीएनबी के सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं अधिकारी वर्ग ने रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया।
बीकाणा ब्लड सेवा समिति के राष्ट्रीय सचिव विक्रम इछपुल्याणी और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इन्द्र कुमार चाण्डक ने बताया की इस रक्त भेंट शिविर में कुल 61 जागरूक रक्तदाताओं ने भाग लिया जिसमें 51 यूनिट रक्त का संग्रह डॉ कुलदीप मेहरा के निर्देशन में पीबीएम ब्लड बैंक में किया गया। पीबीएम ब्लड बैंक के डॉ नौरंग लाल महावर ने पीएनबी परिवार और बीकाणा ब्लड सेवा समिति का आभार जताया। इस दौरान फीमेल ब्लड ग्रुप की श्रीमती अंजलि चाण्डक और समिति के पदाधिकारी रक्तमित्र घनश्याम ओझा, दीपक सारस्वत, मुकुल डागा, हर्षित चाण्डक, अनिरुद्ध चाण्डक, गोपाल किराडू, अनिरुद्ध चाण्डक, सौरभ स्वामी, पीएनबी स्टाफ में आदिल मोहम्मद, मधसूदन किराड़ू, हेंमत सिंह, दीपक हर्ष आदि उपस्थित रहें।