
बीकानेर,लोकदेवता बाबा रामदेव जी की दशम पर सदर थाना गली नम्बर 4 में स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर के प्रांगण आरती के बाद बाबा रामदेव जी एवं पूनरासर मेले में पैदल पदयात्रियों की मार्ग में सेवादार के रूप में सेवा करने वाले 51 बाबे के भक्त सेवादारों का मित्र एकता सेवा समिति द्वारा सम्मान किया गया।
कार्यक्रम आयोजक प्रायोजक सेवा समिति संरक्षक सुनील दत्त नांगल एवं आयोजक अनिल पाहुजा ने बताया कि बीकानेर बीजेपी देहात जिला अध्यक्ष श्याम पंचारिया की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास किसी आवश्यक कार्य होने के कारण कार्यक्रम में आ नहीं सकें।
विशिष्ट अतिथि में बीजेपी देश्नोक नेता शांति देवी चौहान, बीकानेर मेडिकल एसोसिएशन सचिव किसन जोशी, रामकिशन महाराज कोलासर वाले मौजूद रहे। सहयोगी के तौर सहयोग देने वालों में सैय्यद अख्तर, दिलीप गुप्ता, के. कुमार आहूजा, देवेश भाटी, भवानी आचार्य, प्रदीप कुमार मोदी, शाकिर हुसैन चौपदार विशेष भूमिका में रहे।
सम्मान समारोह कार्यक्रम के अवसर पर पिछले बाबा रामदेव जी महाराज एवं पूनरासर बाबे के मेले में पैदल पदयात्रियों की मार्ग में मेडिकल चिकित्सा, भोजन, ठंडे शीतल जल की सहयोग करने वाले 51 सेवादारों का मोमेंटो , माला , दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया । सम्मानित होने वालों में प्रमुख सेवादार एवं बाबे के भक्त लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित ( पुजारी ), सतीश कुमार खत्री, प्रेम प्रकाश खत्री, रामेश्वर लाल मोदी, मनोज कुमार मोदी, दिलीप कुमार मोदी थे ।
अन्य सेवादारों में राजकुमार भाटिया, मनीष खत्री, मान सिंह राजपुरोहित,पवन राजपुरोहित, मनोज भाटिया, सुनील सुखेजा, योगेश सुखेजा, भूपेंद्र देवड़ा, मनोज मोदी, संगत सिंह शेखावत, शिव गहलोत, पियूष व्यास, हिमांशु राजपुरोहित, आनंद रावत, पंकज खत्री, भानू प्रताप राजपुरोहित, संजय भाटिया, मोहित भाटिया, हेमंत राजपुरोहित, विक्रम बोधाणी, नीलिये कोड़ा, सतीश रिजवानी, प्रेम जानी, महेश केशवानी, विजय एलानी, हेमंत मूलचंदानी, वीनू पुरोहित, सुरेश केसवानी, गिरधर गोरवानी, रमेश केसवानी, बाबू चांदनी, हसंराज मूलचंदानी, दीपक आहूजा, दिनेश आहूजा, ओम गंगावानी, सुगन चंद तुलसियानी, एमडी तालानी, दिलीप राही, जितेन्द्र हरवानी,राजू मोटवानी, किसन सदा रंगवानी, जीतू रिजवानी, किसन मोटवानी,पवन कुमार खत्री
एवं नारी शक्ति के रूप सेवाएं देने वाली सेवादारों में सुश्री हिमांशी राजपुरोहित,नीलू भाटियां, निता भल्ला,निशा चावला, रितू बजाज, राज अरोड़ा, नीतामन सुखवानी ,वर्षा लखानी, कान्ता वाधवानी, नीता समदानी शामिल रही । इस अवसर पर बीजेपी देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया ने कहा सेवा भावना से परिपूर्ण मित्र एकता सेवा समिति मानव सेवा में अग्रणी भूमिका समय समय पर निभा रही हैं । जन मानस को सेवा कार्यों के लिए प्रेरित कर रहीं हैं। कार्यक्रम में आये सभी का आभार कार्यक्रम आयोजक अनिल पाहुजा ने किया। मंच संचालन के. कुमार आहूजा द्वारा किया गया।