Trending Now












बीकानेर हरियालो राजस्थान अभियान के तहत मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान बीकानेर एवं डॉक्टर रजत ललित सिंगारिया एमडी गोविंदम मल्टी स्पेशयलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रोमा सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में) पर्यावरण संवर्धन संरक्षण हितार्थ श्रीमद्भागवत भक्ति ज्ञान यज्ञ कथा का प्रयावरण संवर्धन हितार्थ भागवत कथा माध्यम से 5000 पौधों के वितरण का अभियान के साथ-साथ पर्यावरण संवर्धन हितार्थ हो रही श्रीमद् भागवत कथा वाचन माध्यम से संपूर्ण शहर की अनेकों सरकारी स्कूलों कालेज,मे फूलों के पौधों का वितरण ” द्वारा बाल संत श्रीछैल बिहारी महाराज के द्वारा प्रतिदिन भागवत के साथ-साथ आज से 5000 पौध का वितरण किया जाता है। रोजाना सरकारी स्कूल मंदिर देवालय, कॉलेज, शहर में हो रहे होली के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से एवं होली उत्सव स्थलों पर जाकर रोजानि किया जा रहा है। उसी श्रंखला क्रम मैं आज”पारीक चौक श्रीभागवत बासा भवन” मे 18 मार्च तक रोजाना 1:15 से 3:30 तक भागवत कथा का वाचन बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा पर्यावरण संवर्धन हेतु शुभारंभ हुआ। हरियालो राजस्थान अभियान के द्वारा कनेर,चांदनी,गेंदा अनार,पेटूनिया,सलेविया, विभिन्न प्रकार के फूल के पौधे राजस्थान पत्रिका के 67 वें स्थापना दिवस समारोह एवं हरियालो राजस्थान के तहत उपलक्ष्य में भागवत माध्यम से पौध वितरण हो रहा है। उपरोक्त आध्यात्मिक एवं पर्यावरण संवर्धन हितार्थ भागवत कथा एवं पर्यावरण संवर्धन हितार्थ सेवा में”गोविंदम हॉस्पिटल के एमडी डॉ रजत ललित सिंगारिया एवं बालसंत श्रीछैल बिहारी  महाराज के”द्वारा भागवत एवं पर्यावरण संवर्धन हितार्थ भागवत सप्ताह कथा माध्यम से 5000 पौध वितरण द्वारा 11 मार्च से 17 मार्च तक वाचन कि रोजाना शुरुआत से पूर्व स्कूलों सरकारी कार्यालय कॉलेजों मंदिर आदि में जाकर रोजाना पौध वितरण किया जा रहा है जिसके तहत हरियालो राजस्थान के तहत एवं गोविंदम हॉस्पिटल के डॉक्टर एमडी रजत ललित सिंगारिया के संयुक्त तत्वाधान में 5000 फूलों के पौधों का वितरण का शुभारंभ हुआ। जिसके तहत आज राजकीय सोनगिरी उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में बालिकाओं और स्कूल व्याख्याता रेणुका चौहान,योगिता शर्मा,अर्चना शर्मा,सीमा भार्गव, डिंपल शर्मा, नारायण प्रजापत,सिकंदर अली, महावीर प्रसाद मारू, जितेंद्र गहलोत, विशाल हर्ष, नारायणदास मोहता, तरुण मोदी, आशा पुरोहित, आदि शिक्षक पौधा वितरण समय मे उपस्थित रहे।संत मनुजी महाराज ने बताया। कि कथा वाचक पुज्य बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज के द्वारा भागवत कथा का पहले दिवस की कथा का वाचन करते हुए महाभारत के अंतिम घटनाओं के उपदेश की सृष्टि संरचना,परीक्षित जन्म, शंकर द्वारा सती को भागवत सुनाना, सुखदेव प्राकट्य राजर्षि परीक्षित को श्रृंगी ऋषि आश्रम में मुनि द्वारा श्राप लगने की कथा, भगवान सुखदेव मुनि का राजा परीक्षित को कथा श्रवण कराने के प्रसंग बताएं। बालसंत श्रीछैल विहारी ने कहा कि”भागवत भक्ति एवं कृष्णानाम सुमिरन और जीवात्मा को समस्त प्रकार के पुरुषार्थ प्राप्त करवाती है”। जिसके श्रवण मात्र से ही जीव का कल्याण संभव है। कथा संत मनु जी महाराज के सानिध्य में हो रही। अभियान के तहत उपरोक्त जानकारी देते हुए संयोजक सचिव मनमोहन पुरोहित ने बताया कि पौध वितरण सेवा में नवरत्न धामू देवकिशन गैपाल,नितेश आसदेव,हरिकिशन ओमप्रकाश सुथार,नंदनी नारायण पुरोहित सीमा पुरोहित, की देखरेख में समस्त कथा व पौधवितरण सेवा हो रही है ।

Author