बीकानेर,भागवत बासा पुरोहित सत्संग आश्रम खीचिंया के तत्वावधान शहर व गाँव की स्कुलो में होगा 5000 पौधों का वितरण समाजसेवी प्रदीप कुमार माकड़ परिवार की रविवार को अंकिता माकड़ राजेश सुथार की शादी समारोह से पौध वितरण की शुरुआत”
“बालसंत के सानिध्य में शहर व गांवों मे हो रही सेंकडो शादियों के वैवाहिक पंडालों में वरवधु को पोधे भेंट कर जनजन मे होगा पर्यावरण संरक्षण का प्रचार”
समाजसेवी रणजीत सिंह माकड़ प्रदीप कुमार माकड़ राम श्याम माकड़ परिवार की बिटिया अंकिता माकड के विवाह अवसर पर दफ्तरी पैलेस मे पर्यावरण संरक्षण व बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा पोधवितरण अभियान का आगाज
“समाजसेवी उधोगपति प्रदीप माकड की पुत्री अंकिता माकड़ वर राजेश कुमार गैपाल सुथार परिवार की शादी मे पर्यावरण प्रेमसंदेश का आगाज पौध वितरण द्वारा ”
नोखा विधायक बिहारी लाल विश्नोई व “उधोगपति भामाशाह नरसी कुलरिया पुनम कुलरिया “, बाबूलाल गैपाल रणजीत लाल माकड, रामलाल आसदेव व दामोदर सुथार नोखा व झंवरलाल चुयल मुम्बई व ‘एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज रामअवतार सोनी, रणजीत लाल माकड़ के साथ बालसंत जी द्वारा पर्यावरण संदेश के आगाज के साथ पांचवी बार पौधवितरण यात्रा वैवाहिक व मांगलिक उत्सवों पर भी
“चम्पालाल किशोरीलाल गोवर्धन लाल पर्यावरण आश्रम समिति बनी सेवा सहयोगी”
” गो भक्त गोविन्दराम गोपाल पुरोहित” द्वारा होगा बालसंत सानिध्य मे आनन्द कुमार पारीक बाबुसा स्मृति में होगा गांव खीचिंया की स्कुलो में पोधों का वितरण समाजसेवी ”
लतीफ शाह का होगा आतिथ्य”
“बालसंत जामसर खीचिंया गाँव स्थित भागवत बासा पुरोहित सत्संग आश्रम मे करवायेंगे सेंकडो पौधरोपण” व सेंकडो पोधों का करेंगे वितरण
*भागवत प्रवक्ता बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज का छोटी बाल अवस्था मे प्रकृति पर्यावरण की ओर बड़ा कदम एक अनुकरणीय कदम”
“मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान और चम्पालाल किशोरीलाल गोवर्धनलाल पर्यावरण समिति व भागवत बासा पुरोहित सत्संग आश्रम खीचिंया” के संयुक्त तत्वावधान मे द्वारा बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज व संत मनुजी महाराज के सानिध्य में बीकानेर व आसपास के गांवो मे 5 हजार पौध वितरण शहर एवं गाँव गाँव हो रही अनेकों शादी वैवाहिक समारोह स्थल पंहुचकर वर वधू पक्ष व बारातियों वधूपक्ष “वधु अंकिता संग वरपक्ष राजेश कुमार बाबूलाल गैपाल एवं “माकड परिवार के समाजसेवी रणजीतलाल माकड़ प्रदीप कुमार,राम श्याम माकड परिवार” के साथ नोखा विधायक बिहारी लाल विश्नोई उधोगपति भामाशाह नरसी कुलरिया पुनम कुलरिया, उधोगपति समाजसेवी नवरत्न धामू, समाजसेवी उधोगपति रामलाल आसदेव, बीकानेर एडीजे रामअवतार सोनी, बजरंग लाल मांडण, व उधोगपति झंवरलाल चूयल के साथ बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज के सानिध्य मे पौधे भेंट कर प्रकृति पर्यावरण संदेश का पांचवी बार पांच हजार पौध वितरण का आगाज किया गया। उपरोक्त अवसर पर बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज का पर्यावरण के व प्रकृति प्रेम का मांगलिक वेला मे प्रकृति प्रेम हैतू “अंकिता माकड के विवाह” पर वधूपक्ष परिवार द्वारा भव्य स्वागत तिलक लगाकर सन्मान और साफा पहनाकर व शाल ओढाकर पौध वितरण की शुरुआत की गई।साथ ही साथ बालसंत द्वारा पशु पक्षी सेवा का अभियान की शुरुआत की जा रही है।रविवार से लगातार पांचवी बार प्रकृति पर्यावरण संवर्धन संरक्षण निमित्त पौध महायात्रा की शुरुआत की गई बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा पुर्व मे भी विगत समय करीब 37 हजार पौधों का वितरण शहर के भागवत कथाओं व सामाजिक व घर घर पोधों का वितरण हो चुका है।बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा रोजाना चुग्गा चारे द्वारा पशु पक्षियों की सेवा का अभियान भी ३ वर्षों से चलाया जा रहा है। पौधवितरण”व पशुपक्षी सेवाश्रम हैतु हरिकिशन नागल,गोविन्द राम गोपाल पुरोहित खीचिंया वाले,नवरत्न धामू मुलचंन्द सुथार,ओमप्रकाश कुलरिया देवकिशन गैपाल,सीमा पुरोहित,नंदनंदिनी पुरोहित,नितेश आसदेव,आदि ने अपनी सेवाएं दी। उपरोक्त सम्पूर्ण जानकारी संस्थान के संरक्षक हरिकिशन नागल द्वारा दी गई।