Trending Now







बीकानेर,जयपुर-मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व भाजपा नेता डाक्टर राजीव शर्मा के जन्मदिवस पर राजधानी में पिंजरापोल गौशाला में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कार्यक्रम में लगभग 500 यूनिट रक्तदान हुआ। इस अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा के साथ डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रेमचंद वैरवा, जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सैनी ने भी शिविर का निरीक्षण किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता डाक्टर राजीव शर्मा की टीम की ओर से आयोजित इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में करीब 500 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर भाजपा कार्यकर्ता, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों व आमजन ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने रक्तदान करने वाले लोगों का हौसला बढाया और प्रमाण पत्र देकर सम्मान भी किया। इस अवसर पर भाजपा नेता डाक्टर राजीव शर्मा ने सीएम भजनलाल शर्मा को जन्मदिन की बधाई देकर उनका स्वागत किया और शिविर की विस्तृत जानकारी दी। इधर आज डाक्टर राजीव शर्मा को जन्मदिन की बधाई देने वालों का भी शिविर में तांता लगा रहा और उनके समर्थकों, शुभचिंतकों ने उनसे मिलकर बधाई, शुभकामनाएं दी।

Author