Trending Now












ट्रेन यात्रियों के लिए खबर कोरोना महामारी को लेकर जब लॉकडाउन की घोषणा की गई थी तो रेलवे की रफ्तार भी थम गई थी। जैसे-जैसे स्थिति नियंत्रण में लौटी तो रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया। आज उत्तर रेलवे ने करीब 50 ट्रेनों को फिर से पटरी पर उतारा है। उत्तर रेलवे के पीआरओ कल्टर सिंह ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों को चलाने का फैसला किया गया है। आपको बता दें कि रेलवे ने जिन ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया है, उनमें 04202 प्रतापगढ़-वाराणसी (अप/डाउन), 04203 फैजाबाद-लखनऊ (अप/डाउन), 04303 बरेली-दिल्ली (अप/डाउन) जैसी ट्रेने शामिल हैं। रेल प्रशासन ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलकर हबीबगंज तक चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल की सेवा बहाल को बहाल कर दिया है। पश्चिम मध्य रेलवे के अनुसार रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 02153/02154 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -हबीबगंज-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल की सेवा आज 01 जुलाई से आगामी सूचना तक के लिए बहाल कर दी है। गाड़ी संख्या 02153 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -हबीबगंज साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल एक जुलाई से और गाड़ी संख्या 02154 हबीबगंज-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 02 जुलाई से आगामी सूचना तक अपने निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी।

Author