
बीकानेर के नोखा से खबर,दिनदहाड़े बस में सवार यात्री की जेब से 50 हजार रु पार हुए,बाबा छोटूनाथ स्कूल के आगे बस स्टैंड की घटना,मैयासर गांव निवासी जोगसिंह राजपूत के साथ हुई वारदात,पीड़ित अपनी पत्नी और बच्चों को बीकानेर बस में रवाना करने गया था,पीड़ित घटना की रिपोर्ट देने थाने पहुँचा,पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने जुटी