Trending Now




चूरू,तारानगर के बड़े मेडिकल व्यवसायी चौधरि मेडिकल के मालिक रामधन चौधरी से अज्ञात लोगो ने वहाट्सअप कॉल के जरिये 50 लाख की फिरौती की मांग की ।

व्हाट्सएप कॉल पर 50 लाख की फिरौती की मांग सुन एकबारगी तो मेडिकल व्यवसाई के होश उड़ गए, मेडिकल व्यवसाई ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी,सूचना मिलते
हि तारानगर पुलिस हरकत मे आ गयी ओर घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी ,50 लाख की बड़ी फिरौती का मामला देख एसपी दीगंत आनंद सहित एडीशनल एसपी ,डीएसपी ओमप्रक्काश गोदारा सहित आला अधिकारी तारानगर पहुंच गये
वही फिरौती की खबर आग की तरह पूरे शहर मे फैल गयी आम जन भी इस घटना के बारे मे सुन चिंतित नजर आ रहा की,
लोगो मे खानाफूसी होने लगी की तारानगर भी अब हरियाना ना बन जाए, क्षेत्र मे इस तरह की ये पहली घटना है
प्राप्त जानकारी अनुसार कल शाम मेडिकल व्यवसायी रामधन चौधरी के पास अज्ञात नम्बरो से वहाट्सअप कॉल आयी ओर 50 लाख की फिरौती की मांग की
मेडिकल व्यवसायी ने इस घटना की जानकारी थानाधिकारी गोविंद राम विश्नोई को दी ,50 लाख का बड़ा मामला देख थानाधिकारी ने सूचना उच्चाधिकारियो को दी ओर एक टीम का गठन कर् आगे की रण नीति तैयार की ,रणनीति के तहत एक बेग मे कागजो के नकली नोटों के बंडल बना एक निश्चित जगह पर रखवाये गये ,पर आरोपियों को किसी तरह शक हो गया ओर पुलिस के सिकंजे मे फसते फसते चकमा देने मे कामयाब हो गये ।
पर पुलिस भी हार मानने वालो मे नही थी
पुरी रात एक पल भी आराम किये बगैर आरोपियों की तलाश मे जुटी रही
संभावित संदिग्धो को ओर संभावित स्थानो पर छापे मारी करती रही
टीम की सराहनीय कार्यप्रणाली देख आलाधिकारी भी संतुष्ट नजर आ रहे थे ओर उनके चेहरे की चमक देख लग रहा था की पुलिस सफलता के काफी नजदीक है
वही विश्वीशनीय सूत्रों की माने तो कल एसपी इस मामले मे बड़ा खुलासा कर सकते हैं

Author