
बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ में घूमचक्कर से करीब 3 किलोमीटर जयपुर की ओर सोमवार रात को दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें पांच जनों की मौत हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है।
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के पास नेशनल हाईवे-11 पर तेज गति से आ रही दो कारों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भीषण टक्कर में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश सांधू ने बताया कि डूंगरगढ़ थाने से तीन चार किमी दूरी पर सिखवाल फार्म के पास हुआ। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों स्विफ्ट डिजायर कारें पूरी तरह चकनाचूर हो गईं। पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने बीकानेर ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। नापासर निवासी कार में सवाल होकर खाटू श्याम मंदिर दर्शन कर वापस लौट रहे थे वहीं दूसरी कार में सवाल लोग डूंगरगढ़ से बिग्गा की ओर जा रहे थे दोनों कारों की भिड़ंत हो जाने से कारों में सवार कुछ लोग टक्कर के बाद कांच तोड़कर सड़क पर आ गिरे। घायलों और शवों को निकालने के लिए गाड़ियों को कटर से काटना पड़ा। एक शव इतना बुरी तरह कार में फंसा हुआ था कि उसे बाहर निकालने में बचाव दल को करीब एक घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। संधू ने बताया कि घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया जिसे देर रात तक कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया गया। हादसे की वजह तेज रफ्तार और ओवरटेक को बताया है। वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह स्पष्ट होगा की कार सवार ने ड्रिंक कर गाड़ी चला रहे थे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे में मृतक करण पुत्र भागीरथ जाखड़ उम्र 27 वर्ष निवासी अभयसिंह पुरा, दिनेश जाखड़ पुत्र पेमाराम उम्र 25 वर्ष निवासी बिग्गा,मदन सारण पुत्र भंवरलाल सारण उम्र 27 निवासी डूंगरगढ़ सुरेंद्र नाई उम्र 24 वर्ष निवासी नापासर, मनोज जाखड़ पुत्र ओमाराम जाखड़ उमर 24 वर्ष निवासी बिग्गा,मालाराम भार्गव निवासी नापासर