Trending Now




बीकानेर। कमिश्नरेट पुलिस जयपुर ने फिल्मी स्टाइल में 5 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 175 किलो डोडा.पोस्त, एक पिस्टल और दो कार जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों में राजू ठेहट गैंग के बीकानेर जेल में दो बंदियों की हत्या करने का सहअभियुक्त मनोज कुमार नेहरा भी शामिल है।

ऑपरेशन को लीड कर रही डीसीपी पश्चिम ऋचा तोमर ने बताया कि सभी आरोपी सीकर के अलग अलग क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनमें स्कार्पियो सवार सावलोदा धायलान निवासी अशोक जाटए भगेगा निवासी नितेश जाटए नैछवा निवासी मनोज कुमार नेहरा और कार में सावलोदा

धायलान सुरेन्द्र सिंह जाट और गोविंदपुरा पलसाना निवासी गोगराज जाट शामिल हैं।

120 से 150 की रफ्तार में दौड़ा रहे वाहन

ने बताया कि 15 फरवरी को तड़के स्कार्पियो से मुखबिर से सूचना पर तस्करों को पकडने के लिए दो एसीपी और चार निरीक्षकों के नेतृत्व में 50 पुलिसकर्मियों की दो टीम बनाई गई और ऑपरेशन 200 फीट नाम रखा गया। अजमेर रोड 200 फीट पर एक टीम तैनात की गई तस्करों को बचने का मौका नहीं मिलेए इसके लिए दूसरी टीम कुछ दूर तैनात की गई। सुबह पांच बजे तस्करों की स्कार्पियो 120 से 150 की रफ्तार में आती नजर आई। पहली टीम ने स्कार्पियो को रोकने का प्रयास कियाए लेकिन तस्कर वाहन भगा ले गए। दूसरी टीम ने सड़क पर ट्रक खड़े करवाकर स्कार्पियो सवार तस्करों को घेराबंदी कर पकड़ा। तभी डोडा.पोस्त से भरी कार आ गई और कार चालक ने पुलिस से बचने के लिए वाहन को डिवाइडर पर चढ़ा दिया। टायर फटने से वह रुक गई तो उन्हें एडिशनल डीसीपी रामसिंह शेखावत द्वारा पकड़ लिया गया।

फायर कर भाग जाते

एडिशनल डीसीपी सिंह ने बताया कि तस्करों से जानकारी मिली है कि वे कार में डोडा.पोस्त रखकर चलते और स्कार्पियो से उसे एस्कोर्ट करते। रास्ते में पुलिस नाकाबंदी देख एस्कोर्ट करने वाले तस्कर फायर कर वाहन भगा ले जाते और पीछे

कार सवार साथियों को अलर्ट कर देते। फिर पुलिस एस्कोर्ट वाले वाहन की तलाश में जुट जाती और कार को आसानी से निकालकर ले जाते। आरोपी चित्तौडगढ़ से श्रीगंगानगर और पंजाब में मादक पदार्थ पहुंचाते हैं। वे 1800 रुपए प्रति किलो पोस्त खरीदकर 3000 से 3500 रुपए में

आनंदपाल और बलवीर बानूड़ा की मौत के बाद से आरोपी मनोज अब खुद की गैंग बनाना चाहता था। इसके लिए सुरेन्द्र सिंह जाट के साथ नवम्बर 2021 से मादक पदार्थ तस्करी में जुट गया।

ठेहट की हत्या की साजिश रच रहा था

डीसीपी ऋचा तोमर ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मनोज साथियों के साथ राजू ठेहट की हत्या की साजिश रच रहा था।

Author