Trending Now












बीकानेर,कोरोनावायरस से देश पर आए संकट के दौरान हिंदुस्तान को वैक्सीन बनाने की सफलता मिली उसके लिए यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के वैज्ञानिकों को धन्यवाद देने के लिए 5 धाम धन्यवाद यात्रा*

1. पूनरासर 2.सालासर3.देशनोक 4.ओसिया माता 5.रामदेवरा रुणिचा धाम

*बीकानेर से सालासर के लिए रवाना हुई धन्यवाद यात्रा वंदे मातरम टीम के जिला संयोजक मुकेश जोशी संरक्षक मालचंद जोशी चंद्र प्रकाश करनानी ललित पारीक दीपक महेश्वरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का एक दल मैं सालासर पहुंचकर हिंदुस्तान में कोरोनावायरस से बचाव के लिए हिंदुस्तान में कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी और देश के वैज्ञानिकों को धन्यवाद सालासर धाम पहुंचकर धन्यवाद यात्रा के माध्यम से दिया गया*!

*टीम के मालचंद जोशी ने बताया कि इतने कम समय में वैज्ञानिकों द्वारा कोरोना वैक्सीन बनाया जाना पूरे हिंदुस्तान के लिए गर्व की बात है और यह कार्य नरेंद्र मोदी की इच्छाशक्ति और देश के वैज्ञानिक की योग्यता के बिना संभव नहीं था इनको जितनी प्रशंसा और धन्यवाद भी दिया जाए उतना ही कम है! पूरी दुनिया के गिने-चुने लोग ही ऐसा काम संभव कर सके!*
*जिला संयोजक मुकेश जोशी ने बताया दुनिया के कई देश आज भी कोरोनावायरस से जूझ रहे हैं जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से सक्षम नेतृत्व की वजह से आज काफी हद तक हिंदुस्तान के लोग इससे राहत महसूस कर रहे हैं इसी बात का हम नरेंद्र मोदी और वैज्ञानिकों को धन्यवाद कर रहे हैं*!

*वंदे मातरम टीम के राष्ट्रीय संयोजक विजय कोचर ने बताया कि आगामी पखवाड़े देशनोक के लिए वंदे मातरम टीम की धन्यवाद यात्रा जाने का कार्यक्रम है*

*टीम के जिला संयोजक मुकेश जोशी ने बताया पूनरासर धाम से शुरू की गई धन्यवाद यात्रा आज सालासर धाम के पश्चात करणी माता के देशनोक धाम सच्चियाय माता के ओसिया धाम तथा लोक देवता बाबा रामदेव के रामदेवरा धाम रुणिचा भी जाएगी!*

विजय कोचर टीम संस्थापक वंदे मातरम टीम बीकानेर

Author