
बीकानेर,रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट द्वारा 5 दिवसीय जीवन कौशल ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया | जिसका मुख्य उद्देश्य कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्धालयों की वार्डेन, टीचर ओर सहायक वार्डेनों का जीवन कौशल शिक्षा पर क्षमता वर्धन करना था | यह प्रशिक्षण 3 जनवरी से 7 जनवरी 2022 तक चला जिसमें नागौर,गंगानगर, उदयपुर ओर बीकानेर के 16 टीचर /वार्डेन ने भाग लिया | इस प्रशिक्षण में बालिका शिक्षा के कार्यक्रम समन्वयक कंचन जोशी, टीना पँवार ओर शीबा ने प्रभावी सम्प्रेषण, ईमोशन ओर फीलिंग, जेन्डर, यू-टी-आई, माहवारी- स्वच्छता, फसिलिटेशन, विवेचनात्मक ओर रचनात्मक सोच जैसे कौशलों पर विभिन्न गतिविधियों के जरीए जानकारी दी | इस ऑनलाइन प्रशिक्षण में बीकानेर से DEO -वीणा सोलंकी ने जुड़कर अपने मार्गदर्शन में वार्डेन टीचर को उनकी जिम्मेदारियों, भूमिकाओं ओर अपने दायित्वों का प्रभावी तरीके से निर्वहन करने को कहा ताकि हमारी बालिकाएं एक सशक्त बालिका बन सके ओर वो अपने जीवन में आगे बढ़ सकें |हनुमानगढ़ की कार्यक्रम अधिकारी सुनीता और शिक्षा परिषद जयपुर से भी जेन्डर सेल से डॉ. सुनीता भी इस प्रशिक्षण का हिस्सा बन इन सीखे गए कौशलों को हॉस्टल की बालिकाओं के साथ भी साँझा करने की बात कही |