बीकानेर,सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट और मासूम ताराचंद कदवासरा की हत्या के मामले में शुक्रवार को पांच आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश पर सभी को जेल भेज दिया गया।रिमांड पर आए तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। मामले में आरोपी मुकेश, सतीश, जतिन, विक्रम, मनीष को जेल शिफ्ट कर दिया गया है. घटना में शामिल शकील, राकेश और गणेश को पहले ही अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल भेज दिया गया है। नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया। फिलहाल पुलिस सीकर के कोतवाली थाने में रिमांड पर चल रहे आरोपी उमेश, सरजीत और गुलजारी से पूछताछ कर रही है. आरोपितों को न्यायालय में पेश करने के दौरान पुलिस जाब्ता तैनात रही।
साथ ही पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल दोनों आरोपी सतीश व जतिन को दो अलग-अलग एंबुलेंस से न्यायालय लाया गया. गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को बीकानेर पुलिस ने जोधपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी हनुमान सिंह है। जो 007 गिरोह का सदस्य है। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने मनीष सुखानी के घर से कार में रखा करीब 3 किलो एमडी ड्रग जब्त किया है. इस ऑपरेशन में सीकर पुलिस, एसओजी और डीएसटी की टीम भी शामिल थी.