बीकानेर। सरकार ने प्रदेश के सभी थानों को पुलिस निरीक्षक स्तर पर क्रमोन्नत कर दिया है। अब इन थानों की कमान पुलिस निरीक्षक संभालेंगे। पुलिस विभाग के पुनर्गठन एवं नियम, जयपुर के अतिरिक्त महानिदेशक संजीव कुमार नार्जारी ने बुधवार को आदेश जारी किए हैं। आदेश में प्रदेश के 473 थानों को क्रमोन्नत किया है। आदेश में कहा है कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा में उप निरीक्षक स्तर के थानों को क्रमोन्नत करने की घोषणा की गई थी, जिसके तहत प्रदेश के 473 थानों को क्रमोन्नत करते हुए पुलिस निरीक्षक के 473 के नवीन पदों का सृजन कर उनकी प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिले के जिस थाना क्षेत्र में आपराधिक मामले अधिक सामने आते या वह कानून व्यवस्था के लिहाज से महत्वपूर्ण थाना होता तो पुलिस मुख्यालय से अनुमति लेकर पुलिस निरीक्षक की तैनाती की जाती रही है। बीकानेर जिले के 15 थानों को क्रमोन्न्त किया गया है, जिनमें अब पुलिस निरीक्षक तैनात होंगे। जिले का गंगाशहर, बीछवाल, पांचू व नोखा थाना उप पुलिस निरीक्षक स्तर का है लेकिन यहां कानून व्यवस्था के लिहाज से पुलिस मुख्यालय की अनुमति लेकर पुलिस निरीक्षकों को तैनात किया हुआ हैं।
यह थाने हुए क्रमोन्नत- बीकानेर जिले का शहर कोतवाली थाना, गंगाशहर, नापासर, बीछवाल, नोखा, जसरासर, पांचू, देशनोक, कालू, जामसर, दंतौर, सैरुणा, छतरगढ़, कोलायत, गजनेर।
बीकानेर रेंज के 48 थानों को क्रमोन्नत किया गया है। रेंज के चारों पुलिस अधीक्षकों से पुलिस निरीक्षकों की सूची मंगवाई जा रही है। मैन पावर पूरी होते ही पुलिस निरीक्षकों को थानों में तैनात कर दिया जाएगा। फिलहाल ऐसे भी कई थाने है, जिनमें पहले से सीआई तैनात हैं।
ओमप्रकाश, बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक