Trending Now


बीकानेर,राज्य सरकार द्वारा 1 हजार 936 सरकारी विद्यालयों के भवनों के निर्माण एवं मरम्मत कार्यों के लिए 169 करोड़ 52 लाख 94 हजार रुपए का बजट जारी किया गया है। इसमें बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास की अभिशंसा पर विभिन्न स्कूलों के लिए राशि जारी की गई है। विधायक व्यास ने बताया कि बजट घोषणा 2025-26 के तहत जारी अधिसूचना में बीकानेर पश्चिम क्षेत्र के 4 विद्यालयों का चयन किया गया है। इन विद्यालयों के लिए कुल 43 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि भीनासर स्थित बांठिया राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगाशहर स्थित रावतमल बोथरा राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, नत्थूसर बास स्थित राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा नथूसर गेट स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मरम्मत एवं निर्माण कार्य करवाए जाएंगे।

Author