Trending Now




बीकानेर,प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार से हर कोई परेशान है। आज लगातार दूसरे दिन भी दो लोगों की मौत ने स्थिति को और भी मुश्किल बना दिया है। जबकि कल भी राज्य में दो लोगोें की कोरोना से मौत हुई थी। आज जोधपुर और अलवर जिले में एक—एक मरीज की मौत दर्ज की गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक आज राजस्थान में 4108 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 33 में से 32 जिलों में संक्रमण फैला है। जालौर अकेला ऐसा जिला है, जहां फिलहाल एक भी कोरोना का मरीज नहीं है। वहीं जयपुर और जोधपुर के अलावा उदयपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, कोटा में आज नए मरीजों की संख्या 100 से अधिक रही है। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 14166 हो चुकी है।

यहां हैं मरीज
जयपुर में 1866, जोधपुर में 515, उदयपुर में 225, अजमेर में 191, अलवर में 167, बीकानेर में 149, भरतपुर में 144, कोटा में 107, चित्तौड़गढ़ में 83, सीकर में 79, बाड़मेर में 78, सवाईमाधोपुर में 67, भीलवाड़ा में 55, सिरोही 54, पाली में 51, राजसमंद में 43, झालवाड़ में 39, बांसवाड़ा में 34, टोंक में 28, प्रतापगढ़ में 27, धौलपुर में 23, जैसलमेर में 20, हनुमानगढ़ में 15, डूंगरपुर में 14, बूंदी में 13, नागौर में 9, दौसा में 6, चूरू में 2, बारां में 2, श्रीगंगानगर और झुंझुनूं में एक—एक नया मरीज मिला है।

यहां इतने एक्टिव केस
जयपुर में 7545, अलवर में 675, अजमेर में 559, उदयपुर में 548, बीकोनर में 475, कोटा में 399, भरतपुर में 342, चित्तौड़गढ़ में 275, भीलवाड़ा में 258, सवाईमाधोपुर में 145, सीकर में 141, बाड़मेर में 129, प्रतापगढ़ में 117, सिरोही में 109, श्रीगंगानगर में 91, बांसवाड़ा में 74, टोंक में 66, राजसमंद में 63, झालावाड़ में 60, डूंगरपुर में 58, पाली में 53, नागौर में 51, हनुमानगढ़ में 35, धौलपुर में 34, जैसलमेर में 27, बूंदी में 23, दौसा में 18, झुंझुनूं में 14, चूरू में 12, बारां में 6, करौली में 6 एक्टिव केस हैं।

Author