
बीकानेर,मदर्स एल एस कर्मा फ़ाउंडेशन के द्वारा स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित किसान मेले में किसानों को 4000 कपड़े से निर्मित थैलों का वितरण किया गया। बैग वितरण के कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रामीण विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के कर कमलों द्वारा किया गया। संस्था की अध्यक्ष डॉ.सुमन चौधरी द्वारा प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत संस्था के द्वारा किये गये महिला सशक्तीकरण, पर्यावरण सरंक्षण, बालिका शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्यों के बारे में मंत्री को अवगत कराया गया ,जिसकी मंत्री जी ने काफ़ी सराहना की और आगे भी इस तरह के प्रयास जारी रखने के लिए प्रेरित किया। सिंगल यूज़ प्लास्टिक को कम करने के लिए संस्था पिछले चार साल से प्रयासरत हैं और कोशिश करती है कि पर्यावरण संरक्षण हेतु प्लास्टिक की थैलियों को कम से कम काम में लिया जाए ,उनकी जगह कपड़े से निर्मित थैलों का उपयोग किया जाए । इसलिए संस्था समय समय पर विभिन्न शहरों में कपड़े से निर्मित थैलें लोगों को उपलब्ध करवाती है। इस कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त निदेशक कृषि सुवालाल चौधरी कम्युनिटी कॉलेज अधिष्ठाता डॉ. विमला डुकवाल सहायक प्राध्यापक डॉ. राजेश शिवराण शिंवरी चौधरी चंद्रकला चौधरी सुश्री ज्योति चौधरी व विश्व विद्यालय के स्टाफ़ मेंबर्स मौजूद रहे।