Trending Now




बीकानेर। पॉलेटैक्निक कॉलेज के पीछे स्थित डॉ. अम्बेडकर छात्रावास में अध्ययन कर रहे छात्रों की सुविधा के लिये कृषि विभाग के सहायक निदेशक डॉ. रामकिशोर मेहरा ने रविवार को 40 कुर्सियां उपलब्ध करवाई। इस मौके पर डॉ. मेहरा ने बताया कि छात्रावास में 50 के करीब छात्र अध्ययन कर रहे है और वह समय-समय पर यहां छात्रावास में आकर छात्रों से उनकी पढ़ाई के दौरान आ रही समस्याओं के बारे में पूछते रहते है। डॉ. मेहरा ने बताया कि पिछली बार छात्रावास में आने पर छात्रों ने उनको अध्ययन करने में सुविधा के लिये कुर्सियां उपलब्ध करवाने की मांग की थी। इसी मांग को पूरा करते हुए आज डॉ. मेहरा ने डॉ. रामलाल परिहार,  तथागत फाउण्डेशन के सरंक्षक सुरेन्द्र कुमार बैरी, अध्यक्ष लखीराम बीबान, सचिव श्याम सुन्दर तंवर, पूनमचन्द गोयल, राजपाल अहलावत, गौतम कुमार की उपस्थिति में छात्रों को भेंट की। इस दौरान डॉ. मेहरा एवं तथागत फाउण्डेशन के पदाधिकारियां ने छात्रों से वार्ता कर उनकी अन्य मुलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा छात्रों की अन्य मांगों को भी जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।

Author