दिल्ली परेड में 40 ऊंटों का दस्ता शामिल होगा। इसके लिए ऊंटों को पहले बीकानेर एकत्र कर यहां चयन की प्रक्रिया चलेगी। यह इतने प्रशिक्षित है कि लगाम और हैडलर के इशारों पर चलते, बैठते और उठते हैं। करीब एक महीने की प्रक्रिया के बाद दिसम्बर में ऊंट दिल्ली भेजे जाएंगे। दिल्ली में एक महीने परेड की रिहर्सल करने के बाद 26 जनवरी कार्यक्रम में शामिल होंगे। खाजूवाला. बीएसएफ डीआइजी
पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ और 114वीं वाहिनी बीएसएफ कमाण्डेंट हेमंत यादव के निर्देशन में ऊंट दस्ता सीमा चौकियों से होकर शनिवार को बीकानेर पहुंचा। कमाण्डेंट यादव ने बताया कि गणतंत्र दिवस-2022 की दिल्ली.राजपथ परेड में बीएसएफ का ऊंट दस्ता शामिल होगा। यह धोरा री धरती की लोक संस्कृति से अवगत कराएगा। ऊंटों का दस्ता तीन दिन में 175 किलोमीटर की यात्रा कर बीकानेर पहुंचा है।