
बीकानेर,माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा घोषित 12वीं वाणिज्य वर्ग में नालन्दा पब्लिक सी.सै. स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा एवं 4 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
शाला की रामकला सारण 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला में प्रथम स्थान पर रही, द्वितीय स्थान पर मिथलेश ओझा 95.40 प्रतिशत अंक, तृतीय स्थान पर सुमीत सुथार 93 प्रतिशत अंक एवं लोकेश उपाध्याय ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान हासिल किया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर आज इन बच्चों एवं इनके अभिभावकों का स्वागत और अभिनन्दन समारोह रखा गया। इस अवसर पर इन्हें माला, साफा एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्रों एवं अभिभावकों का उत्साह देखने लायक रहा, शाला के अध्यापकों द्वारा बुलाए गए ताशा वादको की थाप पर छात्र/छात्राएं अभिभावक एवं अध्यापक/अध्यापिकाएं भी थिरकने लगे। ऐसा माहौल बना जिससे सभी के मन उत्साह से भर गए।
इस अवसर पर बोलते हुए शाला प्राचार्य राजेश रंगा ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को 21000/- रूपये का लक्ष्मीनारायण रंगा स्मृति सम्मान, द्वितीय स्थान पर रहे विद्यार्थी को 11000/- रूपये का कमला रंगा स्मृति सम्मान एवं तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर रहे विद्यार्थी को 7000/- रूपये का विजय स्मृति सम्मान दिया जाएगा।
सम्मान समारोह में अभिभावक गिरिराज उपाध्याय ने नालन्दा स्कूल की शैक्षणिक व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि 12वीं कॉमर्स का यह रिजल्ट शाला के अध्यापकों एवं शाला के कुशल प्रबंधन का ही नतीजा है। साथ ही अभिभावक रामरख सारण एवं मोहन स्वामी ने भी अपने विचार रखें।
इस अवसर पर कक्षा 12वीं वाणिज्य के सभी बच्चे, अभिभावक एवं शाला के सभी अध्यापक/अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।