Trending Now




बीकानेर,प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला चल पड़ा है। यह निश्चित तौर पर एक चिंताजनक स्थिति हो सकती है। कल जहां प्रदेश में दो लोगों की मौत हुई थी, वहीं आज चार लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है। जयपुर, नागौर, अलवर और अजमेर जिलों में एक—एक मरीज की मौत दर्ज की गई है। वहीं नए मरीजों की संख्या में भी कोई कमी यहां दर्ज नहीं हुई है। आज राज्य में 6366 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सर्वाधिक पॉजिटिव जयपुर और जोधपुर में दर्ज किए गए हैं। इन दोनों जिलों के अलावा 10 जिले और हैं, जहां नए मरीजों की संख्या 100 से 450 तक है। वहीं एक्टिव केस बढकर 30597 हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 73,412 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। फिलहाल हर जिला संक्रमण की चपेट में है।

यहां इतने मरीज
जयपुर में 2166, जोधपुर में 711, कोटा में 446, अलवर में 411, उदयपुर में 403, भरतपुर में 365, बीकानेर में 255, अजमेर में 195, सीकर में 192, बाड़मेर में 124, सीकर में 114, श्रीगंगानगर में 112, भीलवाड़ा में 108, दौसा में 104, डूंगरपुर में 76, पाली 75, चित्तौड़गढ़ में 74, जैसलमेर में 53, चूरू 46, राजसमंद में 40, झालावाड़ में 39, टोंक में 39, प्रतापगढ़ 37, बांसवाड़ा में 34, सिरोही में 34, बारां में 26, बूंदी में 24, नागौर में 22, हनुमानगढ़ में 21, झुंझुनूं में 13, धौलपुर में 6, करौली में एक नया मरीज मिला है।

यहां इतने एक्टिव केस
जयपुर में 14006, जोधपुर में 3227, अलवर में 1758, उदयपुर में 1542, कोटा में 1329, बीकानेर में 1157, भरतपुर में 959, अजमेर में 927, बांसवाड़ा में 181, बारां में 34, बाड़मेर में 526, भीलवाड़ा में 606, बूंदी 64, चित्तौड़गढ़ में 655, चूरू में 143, दौसा में 285, धौलपुर में 66, डूंगरपुर में 203, श्रीगंगानगर में 275, हनुमानगढ़ में 127, जैसलमेर में 144, जालौर में 2, झालावाड़ में 177, झुंझुनूं में 65, करौली में 5, कोटा में 1329, नागौर में 138, पाली में 273, प्रतापगढ़ में 204, राजसमंद में 112, सवाईमाधोपुर में 394, सीकर में 579, सिरोही में 268, टोंक में 166 एक्टिव केस हैं।

Author