Trending Now




जयपुर,मध्य प्रदेश में सोमवार को हुए नर्मदा बस हादसे में मरने वालों में कम से कम चार राजस्थान के हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के इन नागरिकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री गहलोत ने हादसे पर शोक जताते हुए ट्वीट किया,’मध्य प्रदेश के धार में बस के नर्मदा नदी में गिरने के कारण कई लोगों की मृत्यु का समाचार दुखद है.’ उन्होंने लिखा कि बस हादसे के मृतकों में राजस्थान के निवासी भी शामिल हैं. इन सभी मृतकों के परिजनों को चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के खलघाट में सोमवार को महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की एक यात्री बस अनियंत्रित होकर नर्मदा नदी में गिर गई. {embed} इस भीषण हादसे में इसमें सवार सभी 13 लोगों की मौत हो गई. निगम द्वारा जारी एक बयान अनुसार हादसे में मरने वालों में चेतन जांगिड़ (निवासी नांगल कला, गोविंदगढ़ जयपुर), जगन्नाथ जोशी (निवासी मल्हारगढ़ उदयपुर), रुकमणि (निवासी बागोर उदयपुर) व राजू मौर्य (निवासी रावतभाट्टा चित्तौड़गढ़) शामिल हैं।”_

Author