Trending Now












बीकानेर। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई की अनुशंसा पर समग्र शिक्षा अभियान के तहत योजना 27 से नोखा विधानसभा के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में विभिन्न कक्षा कक्ष निर्माण व मेजर रिपेयर के कार्य हेतु 4 करोड़ 20 लाख रुपये स्वीकृत हुए है ।
विधायक बिश्नोई ने बताया कि नोखा विधानसभा क्षेत्र नोखा ब्लॉक की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आणखीसर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलनियासर, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय जसरासर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झाड़ेली, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेयासर,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बगसेउ, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलसर,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेनसर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायसर, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरपुरा,राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओरी नाडी मुन्दड, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवानपुरा, राजकीय माध्यमिक विद्यालय साजनवासी, राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय बिरमसर
एवं पांचू ब्लॉक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुदसू, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेगला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बन्धाला व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खारा के प्रस्ताव भिजवाए थे ।
विधायक बिश्नोई ने बताया कि उपरोक्त भेजे गए प्रस्ताव में से नोखा ब्लॉक की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अणखीसर 4 कक्षा कक्ष हेतु 36.45 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलनियासर 3 कक्षा-कक्ष हेतु 37.71 लाख, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय जसरासर 3 कक्षा-कक्ष हेतु 34.33 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झाड़ेली 3 कक्षा-कक्ष हेतु 37.71 लाख , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेयासर 4 कक्षा-कक्ष हेतु 39.18 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेनसर कक्षा-कक्ष हेतु 49.04 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायसर 3 कक्षा-कक्ष हेतु 37.71 लाख, एवं पांचू ब्लॉक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुदसू 3 कक्षा-कक्ष हेतु 32.98 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेगला 4 कक्षा-कक्ष हेतु 48.87 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बन्धाला में मेजर रिपेयर हेतु 20 लाख व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खारा 3 कक्षा-कक्ष हेतु 25.29 लाख व मेजर रिपेयर हेतु 20 लाख रुपये स्वीकृत हुवे है । दोनों ब्लॉक में कुल 34 कक्षा- कक्षो व मेजर रिपेयर हेतु कुल 4 करोड़ 20 लाख रुपये स्वीकृत हुवे है । जिनकी एनआईटी जल्द ही जारी होगी । विधायक बिश्नोई ने कहा कि पांचू ब्लॉक व नोखा ब्लॉक के अन्य विद्यालयो के भी प्रस्ताव बनवाये है उन्हें भी स्वीकृति हेतु भिजवाये गये है ।

Author