









बीकानेरजैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) बीकानेर चैप्टर द्वारा कोचर मंदिरात एवं पंचायती ट्रस्ट बीकानेर व मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम के संयुक्त तत्वावधान में हैल्थ एंड वैलनेस कैम्प का उद्घाटन 9 नवम्बर 2025, रविवार को किया गया। इवेंट कोर्डिनेटर कुनाल कोचर ने बताया कि गौड़ी पाश्र्वनाथ में आयोजित इस शिविर में पीबीएम अधीक्षक डॉ. बी.सी. घीया एवं जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी.पी. पचीसिया का मुख्य आतिथ्य रहा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ऋषभ सेठिया, पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा उपस्थित रहे। सुबह 10 से शाम 7 बजे तक आयोजित इस शिविर में मेदांता हॉस्पिटल, गुडग़ांव के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं। कार्डियोलॉजी (हृदय रोग), ऑर्थोपेडिक (हड्डी रोग) एवं रेस्पिरेटरी (श्वसन रोग) विभाग की अनुभवी टीम संपूर्ण अत्याधुनिक उपकरणों सहित शिविर में उपस्थित रही। शिविर में 373 जनों ने जांच व परामर्श का लाभ लिया। शिविर में ईसीजी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शूगर, पीएफटी, बीएमडी, चेस्ट एक्सरे की जांच सुविधा प्रदान की गई। शिविर में जीतो चेयरमैन जयचंदलाल डागा तथा कोचर मंदिरात एवं पंचायती ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. धनपत कोचर का सान्निध्य रहा। कार्यक्रम में मोतीलाल कोचर, पदम दफ़्तरी, मुदित खजांची, सुशील बैद, सोहनलाल बैद, सोहनलाल कोचर, मनोज सेठिया, जितेंद्र कोचर, पुनेश मुसरफ़, विपुल कोठरी, प्रतीक कोचर, सुरेंद्र कोचर, विनोद कोचर एवं कोचर फ्रेंड्स क्लब के कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।
