Trending Now

बीकानेर,राजस्थान स्टेट भारत स्काउट एंड गाइड के द्वारा बीकानेर के विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु चयन किया गया है। आरएसवी ग्रुप आफ स्कूल्स के 37 विद्यार्थियों ने यह पुरस्कार प्राप्त किया है।
जय नारायण व्यास कॉलोनी आरएसवी हायर स्कूल के 10 विद्यार्थियों करणी नगर स्थित स्वामी आरएन ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 12 स्काउट तथा 05 गाइड विद्यार्थियों,रानी बाजार स्थित बाल निकेतन स्कूल के 5 विद्यार्थियों तथा कमला कॉलोनी स्थित राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल के 5 विद्यार्थियों ने राज्य पुरस्कार प्राप्त किया है। बीकानेर के विद्यार्थियों की ओर से राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त करने हेतु करने स्वामी आरएन ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा तनुश्री शर्मा ने जयपुर में आयोजित शिविर में भाग लिया तथा कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल से इस पुरस्कार को ग्रहण किया। आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहां की स्काउट और गाइड में भाग लेकर विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में विकास होता है एवं उनमें समाज एवं देश के प्रति चेतना उत्पन्न होती है। राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित विद्यार्थी आगामी वर्ष में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने की परीक्षा में भाग लेने के लिए पात्र होंगे।

Author