Trending Now

बीकानेर,मोबाइल कैंसर डिटेक्शन वेन के माध्यम से गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मूलवास सीलवा में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 36 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग करते हुए 2 व्यक्तियों को उच्चतर संस्थान रेफर किया गया। इस दौरान भामाशाह नरसी कुलरिया द्वारा शिविर का अवलोकन कर स्टाफ का उत्साहवर्धन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध ने बताया कि प्राचार्य सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज डॉ गुंजन सोनी के निर्देशानुसार पीबीएम अस्पताल के कैंसर विभाग द्वारा संचालित प्रीवेंटिव ऑंकोलॉजी वैन के माध्यम से आयोजित उक्त शिविर में ओपीडी समय के दौरान ही मौके पर मैमोग्राफी, सीबीई, ओरल विजुअल एग्जामिनेशन, डिजिटल एक्स-रे, कोल्पोस्कोप, वीआईए, बीपी, आरबीएस आदि कुल 136 जांचे निशुल्क की गई। मोबाइल डिटेक्शन कैंसर वेन के नोडल अधिकारी व ऑंकोलॉजी विभाग के आचार्य डॉ शंकर लाल जाखड़ के निर्देश अनुसार शिविर में डॉ राकेश, डॉ तोशन, वैन प्रभारी कृष्ण कुमार सिहाग, नर्सिंग अधिकारी निहारिका एवं लोचन, रेडियोग्राफर खुशबू, अस्मा तथा वाहन चालक राहुल सिंह व राजेंद्र बिश्रोई सहित अस्पताल के कार्मिकों द्वारा सेवाएं दी गई।
डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने जानकारी दी कि शनिवार को पीबीएम अस्पताल तथा 28 अप्रैल को बीकानेर के मालासर गांव में अर्ली कैंसर डिटेक्शन कैंप आयोजित किए जाएंगे।

Author