Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,35वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 04 से 07 नवंबर 2025 तक जयपुर में होने जा रहा है। प्रतियोगिता में बीकानेर जिले की बालक/बालिका वर्ग की दोनों टीम भाग लेगी, जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 29 अक्टूबर 2025 को शहीद कैप्टेन चंदर चौधरी स्मारक बीकानेर में किया जायेगा
जिला कबड्डी संघ के सचिव जितेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में 60 KG तक वजन के बालक एवं 55KG तक वजन की बालिकाएं भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में बीकानेर जिले के मूल निवासी खिलाड़ी ही भाग ले सकते है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों एवं खिलाड़ियों को मूल निवास, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की दो-दो फोटो कापी एवं पासपोर्ट साइज की दो फोटो प्रतियोगिता स्थल पर उपलब्ध करवानी है।
जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार व्यास ने बताया कि
प्रतियोगिता में 29-11-2009 की जन्मतिथि के पश्चात के खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे।

Author