












बीकानेर,राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट) बीकानेर द्वारा आयोजित नाइलिट बीकानेर युवा रोजगार मेला शुक्रवार को राजकीय डूंगर महाविद्यालय के राम रंगमंच में प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह बीकानेर क्षेत्र में नाइलिट द्वारा आयोजित पहला बड़ा युवा रोजगार मेला रहा, जिसने स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के ठोस और व्यावहारिक अवसर सृजित किए।
मेले का शुभारंभ महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. मनोज दीक्षित ने किया। इस अवसर पर डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र पुरोहित, नाइलिट के कार्यकारी निदेशक डॉ. संजीव गुप्ता, नाइलिट डूंगर कॉलेज केंद्र के इंचार्ज कपिल न्याल, तथा यूनिवर्सिटी कैंपस केंद्र इंचार्ज जे. मोहन सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, शिक्षा, वित्त, बीमा, रिटेल और ई-कॉमर्स सहित विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित कंपनियों ने मेले में प्रत्यक्ष भागीदारी की। युवाओं को कंपनियों के प्रतिनिधियों से सीधी बातचीत, ऑन-स्पॉट साक्षात्कार और तत्काल चयन के अवसर मिले। मेले में कुल 350 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 150 विद्यार्थियों का विभिन्न कंपनियों में चयन हुआ। यह उपलब्धि स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण और उत्साहवर्धक कदम सिद्ध हुई।
रोजगार मेले में सहभागी प्रमुख कंपनियां
1. लर्निंग बाय डूइंग
2. सिद्धि इन्फोनेट इंडिया प्रा. लि. (एक्सिस बैंक)
3. न्यूमैक्स स्किल मैनेजमेंट प्रा. लि.
4. कृष्णा मारुति (वी5 ग्लोबल)
5. वी5 ग्लोबल सर्विस (अमेज़न)
6. स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट लिमिटेड
7. राधे अमृत क्रिएशन (वीवो मोबाइल)
8. जेसीबी सी/ओ श्री कृष्णा इंडस्ट्रियल
9. आमधाने प्रा. लि.
10. राम पिस्टन रिंग्स लिमिटेड (डिस्टिल एजुकेशन)
11. बीकेटी भुज गुजरात (सी/ओ सिलवासा रिसोर्स प्रा. लि.)
12. डस्की स्टैलियन एजुकेशन एंड ट्रेनिंग सर्विसेज (डीएसईटीएस) प्रा. लि.
13. टीमलीज़ सर्विस लिमिटेड
14. पेटीएम
15. आईफोन (मदरसन)
16. पुखराज हेल्थकेयर
17. लोकल कनेक्ट
18. एयू फाउंडेशन
विशेष आकर्षण एवं गतिविधियां
– ऑन-स्पॉट साक्षात्कार एवं चयन
– इंडस्ट्री विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी व स्किल-आधारित सत्र
– रिज्यूमे बिल्डिंग एवं इंटरव्यू तैयारी हेतु विशेष मार्गदर्शन
– उद्योग के वर्तमान रुझानों पर विशेषज्ञ व्याख्यान
अपने उद्बोधन में कुलगुरु डॉ. मनोज दीक्षित ने कहा कि इस प्रकार के युवा रोजगार मेले विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर ही उज्ज्वल भविष्य प्रदान करते हैं तथा शिक्षा और उद्योग के बीच मजबूत सेतु का निर्माण करते हैं।
डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र पुरोहित ने कहा कि डूंगर कॉलेज ऐसे सफल आयोजनों का साक्षी बनकर गौरवान्वित है, जो छात्रों के करियर को नई दिशा देते हैं।
नाइलिट के कार्यकारी निदेशक डॉ. संजीव गुप्ता ने अपने संबोधन में बताया कि नाइलिट ने बीकानेर क्षेत्र में अपने केंद्रों पर IoT, Artificial Intelligence (AI), Cyber Forensics और Drone Technology जैसे उभरते क्षेत्रों में अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं (Advanced Labs) की स्थापना की है। उन्होंने कहा कि नाइलिट की डिलीवरी मैकेनिज़्म पूरी तरह प्रोजेक्ट-आधारित (Project-Based) है, जिससे विद्यार्थियों को इंडस्ट्री-रेडी, व्यावहारिक और रोजगारोन्मुखी कौशल प्राप्त होते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि नाइलिट का उद्देश्य युवाओं को स्किल-आधारित रोजगार से जोड़कर शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को प्रभावी रूप से समाप्त करना है।
नाइलिट डूंगर कॉलेज केंद्र के इंचार्ज कपिल न्याल ने सुव्यवस्थित पूर्व पंजीकरण और बेहतर प्रबंधन को मेले की सफलता का आधार बताया, जबकि यूनिवर्सिटी कैंपस केंद्र इंचार्ज जे. मोहन ने इसे विश्वविद्यालय और नाइलिट के सहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए चयन परिणामों पर प्रसन्नता व्यक्त की।
नाइलिट बीकानेर द्वारा आयोजित यह युवा रोजगार मेला न केवल युवाओं के लिए अवसरों का मंच बना, बल्कि क्षेत्रीय रोजगार, कौशल विकास और तकनीकी सशक्तिकरण को नई गति देने वाला एक सशक्त और सफल प्रयास भी सिद्ध हुआ।
