Trending Now

रतनगढ़। श्रीतालवाले बालाजी मंदिर के पास रविवार शाम 35 वर्षीय युवक सडक़ पर अचानक गिर गया और बेहोश हो गया। 108 एंबुलेंस कर्मी रामकरण बिरट ने लोगों की सहायता से उसे राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टरों ने उसे चूरू रैफर कर दिया। चूरू में भी हालत में सुधार नहीं होने पर उसे बीकानेर रैफर कर दिया। चूरू से बीकानेर ले जाते समय रतनगढ़ से पहले रास्ते में युवक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। एंबुलेंस कर्मी रामकरण ने बताया कि युवक के पास कोई आईडी नहीं मिलने से पहचान नहीं हो पाई।

Author